जम्मू-कश्मीर से पंजाब के पठानकोट की ओर आ रही एक मालगाड़ी गुरुवार सुबह माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। हादसे में ट्रेन का इंजन और तीन डिब्बे पटरी से उतर (डीरेल) गए। गनीमत यह रही कि यह एक मालवाहक ट्रेन थी, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब मालगाड़ी जम्मू से रवाना होकर माधोपुर स्टेशन के पास पहुंच रही थी। इसी दौरान भारी बारिश के चलते ट्रैक के नीचे की मिट्टी और पत्थर खिसक गए, जिससे रेल लाइन हल्की क्षतिग्रस्त हो गई। इसी कारण ट्रेन का संतुलन बिगड़ा और वह पटरी से उतर गई। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत का कार्य तेज़ी से चल रहा है और शाम तक रूट को सामान्य कर दिया जाएगा। रूट प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द हादसे के कारण इस रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा गया है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित रेलवे स्टेशनों या वेबसाइट्स से ट्रेन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें। जमीन धंसने से ट्रैक प्रभावित, जांच जारी रेलवे की ओर से हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक कारण बारिश के चलते ट्रैक के नीचे की जमीन का धंसना माना जा रहा है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि जल्द ही ट्रैक को पूरी तरह से सुरक्षित और चालू कर दिया जाएगा।
जम्मू से पठानकोट आ रही मालगाड़ी हुई डी-रेल:बारिश के कारण ट्रैक क्षतिग्रस्त; इंजन समेत तीन डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेन रूट हुआ प्रभावित
5