जयंत चौधरी ने की PM Modi के स्किल इंडिया मिशन की तारीफ, कहा- हुनरमंद युवाओं से विकसित बनेगा भारत

by Carbonmedia
()

केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘स्किल इंडिया मिशन’ की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत की सबसे शक्तिशाली संपत्ति उसके युवा हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने हमेशा युवाओं को राष्ट्र की आर्थिक, शैक्षिक और तकनीकी दृष्टि के केंद्र में रखा है. कौशलयुक्त और सशक्त युवा ही देश को विकसित भारत की ओर ले जाएंगे. 
जयंत चौधरी ने ‘स्किल इंडिया मिशन’ के दस साल पूरे होने पर कहा कि 15 जुलाई 2015 का सूरज भारत के युवाओं के लिए एक नई उम्मीद लेकर उगा था. इस दिन प्रधानमंत्री ने ‘स्किल इंडिया मिशन’ की शुरुआत की थी. एक ऐसी पहल, जिसका सपना सिर्फ रोजगार नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता, आत्मसम्मान और आत्मविश्वास था. जब इसकी घोषणा हुई सभी स्पष्ट हो गया था कि अब भारत का युवा सिर्फ डिग्रीधारी नहीं रहेगा, बल्कि वह हुनरमंद बनेगा और अपने कौशल से देश को भी गढ़ेगा.
स्किल इंडिया से लाखों युवाओं को मिला रोजगारकेंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्किल इंडिया मिशन के तहत राज्य ने लाखों युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा है. विशेष रूप से ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में स्किल सेंटरों की स्थापना, उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप पाठ्यक्रम और रोजगार मेलों के जरिए यूपी के युवा आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. 
उन्होंने कहा कि, “भारत की सबसे शक्तिशाली संपत्ति उसके युवा हैं. इस तथ्य को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने युवाओं को राष्ट्र की आर्थिक, शैक्षिक और तकनीकी दृष्टि के केंद्र में रखा है. स्किल इंडिया के तहत करोड़ों युवाओं को निर्माण, स्वास्थ्य सेवा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और ऑटोमोटिव जैसे विविध क्षेत्रों में उद्योग-संबंधित कौशल प्रदान किया गया है. जिससे शिक्षा और रोजगार के बीच की खाई कम हुई है. 
विकसित भारत की ओर अग्रसर हो रहा देशइसके जरिए युवाओं को व्यावहारिक और रोजगार के लिए तैयार क्षमताओं से सशक्त किया है. जैसे-जैसे हम 2047 तक विकसित भारत की ओर अग्रसर हो रहे हैं, यह आत्मविश्वासी और कुशल पीढ़ी ही उस सपने को साकार करने वाली सच्ची निर्माता होगी. जयंत चौधरी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि मंत्रालय के निरंतर और समर्पित प्रयास देश के कौशल विकास परिदृश्य पर ठोस और सकारात्मक प्रभाव डालेंगे. 
राकेश सिंह, अभय सिंह और मनोज पांडेय को सपा ने दी चुनौती! कहा- अगर दम है तो…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment