जयपुर के प्रताप नगर इलाके में कथित जमीन विवाद को लेकर रविवार को 3 महिलाएं और 3 पुरुष पानी की टंकी पर चढ़ गए. पुरुष तो कुछ देर बाद नीचे उतर गए, जबकि महिलाएं रात तक टंकी पर बैठी रहीं. अधिकारियों की समझाइश के बाद वे रात में टंकी से उतरीं.
श्री जगदीश धाम योजना के तहत भूखंड के मालिक होने का दावा करने वाले प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर उनकी जमीन के कब्जा देने में बाधा डालने का आरोप लगाया.
लोग उनकी जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे – प्रदर्शनकारियों
पानी की टंकी पर चढ़े प्रदर्शनकारियों ने एक मांग-पत्र जारी किया है, जिसमें श्री जगदीश धाम योजना के भूखंड मालिकों ने बीजेपी के उपमहापौर पुनीत कर्णावट और प्राइम बिल्ड होम के निदेशक गोविंद अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये लोग उनकी जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं और निर्माण कार्य में बार-बार अड़चन डाल रहे हैं. उनका यह भी कहना है कि उन्होंने यह जमीन अचरोल गृह निर्माण सहकारी समिति से कानूनी रूप से खरीदी थी, लेकिन अब कुछ लोग कब्जा देने में जानबूझकर देरी कर रहे हैं.
प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया
इन लोगों का आरोप है कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावट 3 अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्हें उनकी जमीन पर कब्जा करने से रोक रहे हैं एक प्रदर्शनकारी ने आरोप लगाया कि हमारे पास जमीन का सही मालिकाना हक होने के बावजूद वे जानबूझकर बाधा पैदा कर रहे हैं.
इन आरोपों के जवाब में कर्णावट ने पूरे घटनाक्रम को ‘‘सोची समझी साजिश’’ बताया. उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शनकारी दूसरों को गुमराह करने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर रहे हैं और अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.
जयपुर: पानी की टंकी पर चढ़कर 6 लोगों ने दिया धरना, उप महापौर पर लगाए गंभीर आरोप
2