जयपुर में तीन दिन पहले हुई ई-रिक्शा ड्राइवर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शराब के नशे में पति द्वारा मारपीट से तंग आकर पत्नी ने अपने पति की हत्या करवाई थी. इस मामले में मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी पत्नी संतोष देवी और वारदात में शामिल उसके दो दोस्त गिरफ्तार किए गए हैं. संतोष देवी के दोस्तों ने साजिश के तहत ई-रिक्शा बुक किया था और सुनसान जगह पर जाकर पति मनोज की गला काटकर हत्या कर दी थी.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | Muhana Police Station SHO Bhupendra Singh says, “On the night of Saturday, a blood-soaked body with a slit neck was found behind Rajawat Farm House, identified as Manoj Kumar from Malpura Gate. The body was examined by FSL and sent for post-mortem.… pic.twitter.com/A4ucpq78v2
— ANI (@ANI) August 19, 2025
सोशल मीडिया पर सर्च किया हत्या का तरीका
वारदात के लिए नया सिम कार्ड और कपड़े खरीदे गए थे. हत्या करने के तरीके और बचाव को लेकर सोशल मीडिया पर सर्च भी किया गया था. बता दें कि 16 अगस्त को ई रिक्शा ड्राइवर मनोज की हत्या की गई थी. वारदात के वक्त पत्नी हत्या में शामिल दोनों आरोपियों से लगातार संपर्क में थी.
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं घटना को लेकर मुहाना पुलिस स्टेशन के एसएचओ भूपेंद्र सिंह ने बताया, “शनिवार (16 अगस्त) की रात को राजावत फार्म हाउस के पीछे खून से लथपथ गर्दन कटी हुई लाश मिली, जिसकी पहचान मालपुरा गेट निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
उन्होंने आगे बताया कि शव की एफएसएल द्वारा जांच की गई और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इसके बाद, मनोज की पत्नी, उसके दोस्त ऋषि श्रीवास्तव और ऋषि के दोस्त मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच जारी रहने के कारण अभी तक कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है.
महिला से किया था मदद करने का वादा
पुलिस के मुताबिक ऋषि, जो मनोज की पत्नी के साथ एक फैक्ट्री में काम करता था, उसने उसे उसके पति के कथित दुर्व्यवहार से बचने में मदद करने का वादा किया था. उन्होंने हत्या की योजना बनाई, ऋषि ने हत्या करने और पकड़े जाने से बचने के तरीके ऑनलाइन खोजे थे.