जयपुर में छुप कर शादी कर रहा था महादेव सट्टा ऐप मामले का आरोपी, अधिकारी पहुंचे तो फेरे छोड़कर भागा

by Carbonmedia
()

Mahadev Satta App Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव ऑफलाइन सट्टा ऐप नेटवर्क से जुड़े मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार (2 जुलाई) की रात जयपुर के कुकस स्थित फाइव स्टार होटल फेयर माउंटेन में चल रहे एक भव्य विवाह समारोह में ईडी ने छापा मारा.
इस शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, जिसमें दुबई, भिलाई और रायपुर समेत कई शहरों से 250 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए थे.
मामूली दुकान चलाने वाला बना हवाला कारोबारीजानकारी के मुताबिक, ये शादी सौरभ आहूजा नामक कारोबारी की थी, जो पहले भोपाल में मामूली दुकान चलाता था. इसके बाद सौरभ नौकरी के लिए दुबई चला गया, लेकिन महादेव सट्टा नेटवर्क से जुड़ने के बाद उसने दुबई में कारोबार शुरू किया और देखते ही देखते करोड़ों का करोबार खड़ा कर लिया.
शादी के दौरान जैसे ही ED टीम होटल पहुंची, सौरभ आहूजा ने हड़बड़ी में 7 फेरे लिए और मौके से फरार हो गया.
3 मेहमान गिरफ्तार, दुल्हन से भी हो रही पूछताछसूत्रों के मुताबिक, इस शादी में महादेव सट्टा एप नेटवर्क से जुड़े कई लोग शामिल थे. मिली सूचना के आधार पर रायपुर ईडी की टीम ने दबिश दी और होटल के अलग-अलग कमरों में ठहरे संदिग्धों से पूछताछ शुरू की. इस कार्रवाई में तीन मेहमानों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही, दुल्हन से भी पूछताछ की जा रही है.
मौके से डिजिटल डिवाइस, दस्तावेज और मोबाइल जब्तसूत्रों का दावा है कि सौरभ आहूजा का नाम महादेव सट्टा ऐप की मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पहले ही सामने आ चुका था. गिरफ्तार आरोपियों के साथ सौरभ का हवाला के जरिए मोटी रकम का लेन-देन भी सामने आया है, जिसको लेकर ईडी को टीम लंबे वक्त से सौरभ की तलाश कर रही है.
दुबई से संचालित महादेव सट्टा ऐप का नेटवर्कआपको बता दें कि महादेव ऑनलाइन सट्टा एप नेटवर्क दुबई से संचालित होता है. इस ऐप के जरिए करोड़ों रुपये की सट्टेबाजी और हवाला कारोबार चलाया जाता है. देशभर में इसके खिलाफ ED कई चरणों में कार्रवाई कर चुकी है. अब इस शाही शादी में छापेमारी से एक बार फिर सट्टा नेटवर्क की काली दुनिया उजागर हुई है.
जल्द हो सकती हैं और गिरफ्तारियांईडी अधिकारियों के मुताबिक, इस कार्रवाई के बाद अब सौरभ आहूजा की तलाश तेज कर दी गई है. उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी जल्द हिरासत में लिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और दुबई में इस नेटवर्क से जुड़े और भी कई कारोबारी रडार पर हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment