Jaipur Rain News: मानसून के सीजन में जयपुर में जगह-जगह हो रहे जलभराव से लोगों को हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है. सूबे की डिप्टी सीएम दीया कुमारी आज खुद ग्राउंड जीरो पर उतरीं. उन्होंने हालात का जायज़ा लिया और सड़क पर ही अधिकारियों की क्लास लगाई. दीया कुमारी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द ज़रूरी कदम उठाने के निर्देश दिए.
उन्होंने अफसरों से दो टूक अंदाज़ में कहा कि जनता को राहत देना प्राथमिकता होनी चाहिए. विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जलभराव की समस्या को लेकर उन्होंने मौके पर ही समीक्षा की.
विद्याधर नगर का निरीक्षण
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने सबसे पहले विद्याधर नगर इलाके का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि जलभराव की समस्या को लेकर अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है. जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही, स्थायी समाधान के लिए प्रोजेक्ट वर्क तैयार करने को भी कहा गया है. इसके बाद वह भांकरोटा भी गईं.
सड़क पर सुनी समस्याएं
डिप्टी सीएम ने विद्याधर नगर इलाके में हो रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया. कार्यों की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए और सभी कामों को समय सीमा के भीतर पूरा करने की हिदायत दी. यहां सड़क पर ही उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. उनसे मिलने के लिए कई फरियादी भी पहुंचे.
जलभराव पर तुरंत कार्रवाई करें- डिप्टी सीएम दीया कुमारी
राजधानी जयपुर इन दिनों जलभराव की समस्या से जूझ रही है. दीया कुमारी ने इस मौके पर कहा कि ऑन-स्पॉट जो समाधान संभव थे, उन्हें तुरंत अमल में लाया जा रहा है. जलभराव से लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.