राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार (5 अगस्त) की सुबह लेबर इंस्पेक्टर शंकर लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मार्निंग वॉक पर निकले लेबर इंस्पेक्टर शंकर लाल पर उनके रिश्तेदार ने ही कई राउंड फायरिंग की. सुबह की सै के बाद जब वह अपने घर के दरवाजे तक पहुंच ही गए थे कि उनको गोलियों से भून दिया गया, जिससे शंकर लाल की मौके पर ही मौत हो गई.
आरोप है कि अजय कटारिया नाम के आदमी ने शंकर लाल पर ये गोलियां चलाई हैं. फिलहाल, आरोपी पुलिस कस्टडी में है. अजय कटारिया रिश्ते में मृतक लेबर इंस्पेक्टर शंकर लाल का साला लगता है और पुलिस फोर्स में तैनात है. उसने SLR (सेल्फ लोडिंग राइफल) से फायरिंग की थी.
घरेलू विवाद को लेकर लेबर इंस्पेक्टर की हत्या पुलिस जांच में सामने आया है कि किसी घरेलू विवाद के चलते यह हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि शंकर लाल ने अपने साले अजय की एक लड़की से सगाई कराई थी. हालांकि, बाद में लड़की शादी करने को तैयार नहीं थी. उसका किसी और के साथ प्रेम प्रसंग था. इसी को लेकर जीजा-साले में विवाद चल रहा था.
कैब में आया आरोपी, किया सरेंडरजयपुर पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, बगरू थाना इलाके की वाटिका सिटी में यह वारदात हुई है. यहां शंकर लाल नाम के लेबर इंस्पेक्टर सुबह की सैर के लिए निकले थे. वह घर पहुंचने ही वाले थे कि हमलावर अजय एक कैब में आया और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलीबारी के बाद अजय वहां से फरार हो गया और बाद में जाकर पुलिस में सरेंडर कर दिया. आरोपी अजय RAC की 12वीं बटालियन का जवान है.
आरोपी अजय फायरिंग करने के बाद मौके से तो चला गया, लेकिन उसने भागने की कोशिश नहीं की. वह फुलेरा थाना पहुंचा और राइफल एक पुलिसकर्मी के हाथ में दे दी. फिर बोला- ‘मार दिया मैंने’. थाने में मौजूद पुलिसकर्मी उसकी इस हरकत से हैरान रह गए, क्योंकि आरोपी पुलिस की वर्दी में वहां खड़ा था.
जयपुर में लेबर इंस्पेक्टर को साले ने मारी गोली, मॉर्निंग वॉक के दौरान अंधाधुंध फायरिंग
2