Jaipur News: जयपुर से हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां कब्रिस्तान में महिलाओं की कब्र से कफन चोरी हो रहे हैं. ये घटना शहर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में स्थित नाहरी का नाका कब्रिस्तान की बताई जा रही है. यहां पिछले कुछ दिनों से महिलाओं को दफन किए जाने वाली कब्रों से लगातार कफन गायब हो रहे हैं.
वहीं इसके अलावा कुछ महिलाओं की कब्र से छेड़छाड़ किए जाने की भी बात सामने आई है. चोरी की इस अजीब वारदात को लेकर सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में चार से पांच लोग संदिग्ध हालत में कब्र के आसपास घूमते दिखाई दे रहे हैं.
कफन चोरी से लोगों में गुस्साकफन चोरी की इस घटना की जानकारी आने से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. वहीं कांग्रेस विधायक अमीन कागजी व अन्य लोगों ने कब्रिस्तान का निरीक्षण किया है. मंगलवार (1 जुलाई) की शाम को पुलिस भी कब्रिस्तान में मौके पर पहुंची. इस मामले में शास्त्री नगर थाने में केस भी दर्ज किया गया है.
मामले की जांच कर रही पुलिससिर्फ महिलाओं की कब्र से ही कफन चोरी किए जाने का मामला लोगों के बीच चर्चा का सबब बना हुआ है. पुलिस अब इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.
जयपुर में हैरतअंगेज मामला, महिलाओं की कब्र से चोरी हो रहे कफन, मचा हड़कंप
1