जयपुर: सरकारी टीचर ने शिक्षा मंत्री को दी रिश्वत! मदन दिलावर बोले- ‘ये मेरी जिंदगी की…’

by Carbonmedia
()

Rajasthan News: राजस्थान में सोमवार (9 जून) को रिश्वतखोरी का ऐसा अनूठा मामला सामने आया, जो पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया. यहां राजधानी जयपुर में सरकारी शिक्षक ने पाठ्यक्रम समिति में शामिल होने के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पांच हज़ार रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की गई. सरकारी शिक्षक ने मंत्री को अपने बायोडाटा के साथ मिठाई का डब्बा और एक लिफाफे में रखे हुए पांच हजार रुपये दिए. रिश्वतखोरी की इस अनोखी घटना से नाराज मंत्री मदन दिलावर ने अपने घर पुलिस बुलाकर शिक्षक को पकड़वा दिया. पांच हजार रुपये की रिश्वत देने वाले शिक्षक को पकड़वाने के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया को भी अपने घर बुलवाया. मंत्री ने इस मौके पर मीडिया से कहा कि यह उनके जीवन की सबसे दुखद घटना है.
इस काम के लिए दी रिश्वतदरअसल, राजस्थान में शिक्षा विभाग के मंत्री मदन दिलावर सोमवार (9 जून) को सुबह राजधानी जयपुर में अपने सरकारी आवास पर जनसुनवाई कर रहे थे. सुबह करीब आठ बजे वह कहीं जाने की तैयारी कर रहे थे तभी बांसवाड़ा जिले के बुधा इलाके के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात चंद्रकांत वैष्णव नाम का सरकारी शिक्षक वहां पहुंचा. उसने मंत्री मदन दिलावर से अनुरोध किया कि वह पाठ्यक्रम तैयार करने का काम बेहतर तरीके से जानता है, लिहाजा उसे पाठ्यक्रम तैयार करने वाली में शामिल कर दिया जाए. राजस्थान में पाठ्य पुस्तक तैयार करने का काम राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद यानी RSCERT करती हैं. शिक्षक चंद्रकांत वैष्णव इसी कमेटी में जगह पाना चाहता था. 
लिफाफे में निकले पैसेचंद्रकांत ने इस मौके पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को अपना बायोडाटा, मिठाई का एक डिब्बा और साथ ही एक लिफाफा भी दिया. मंत्री ने यह सोचकर लिफाफा ले लिया कि इसमें किसी की सिफारिशी चिट्ठी होगी. इस बीच मंत्री के फोटोग्राफर ने उन्हें बताया कि मिठाई के डिब्बे के साथ दिए गए लिफाफे में पैसे रखे हुए नजर आ रहे हैं. इस पर मंत्री ने लिफाफा खुलवाया तो उसमें पांच हजार रूपये रखे मिले. मंत्री ने तुरंत गेट से शिक्षक को बुलवाया और उसे फटकार लगाई तो उसने कहा कि अपने काम के लिए उसने यह पैसे लिफाफे में रख कर दिए थे. 
‘ये मेरी जिंदगी की सबसे दुखद घटना’मंत्री मदन दिलावर ने इस पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने फौरन पुलिस बुला ली और आरोपी शिक्षक को उसे सौंप दिया. मंत्री ने इस मौके पर मीडिया को भी अपने सरकारी आवास पर बुला लिया और प्रेस ब्रीफिंग कर पूरी जानकारी दी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह उनके जीवन की सबसे दुखद घटना है.   
आरोपी टीचर ने क्या कहा?कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने इस मौके पर सियासी निशान भी साधा और कहा कि पहले की सरकारों की वजह से शिक्षा विभाग की इतनी खराब छवि बनी हुई है. शिक्षकों को भी लगता है कि बिना पैसे दिए काम नहीं होंगे बहरहाल कैबिनेट मंत्री को पांच हज़ार रुपये की रिश्वत दिए जाने से हड़कंप मचा हुआ है. मंत्री के बंगले पर पुलिस की मौजूदगी में इस मौके पर आरोपी शिक्षक चंद्रकांत से बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन वह चुप्पी साधे रहा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment