Jaipur to Delhi: राजस्थान की राजधानी जयपुर से देश की राजधानी दिल्ली का सफर अब आसान और आरामदायक हो जाएगा. जयपुर को दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेसवे पर ट्रायल रन बुधवार (2 जुलाई) से शुरू हो गया है. इस लिंक एक्सप्रेस वे के शुरू होने से जयपुर से दिल्ली का तकरीबन 300 किलोमीटर का सफर अब सिर्फ तीन घंटे में ही पूरा हो जाएगा. अभी तक यह सफर तय करने में तकरीबन पांच घंटे का वक्त लगता था.
यह लिंक एक्सप्रेसवे जयपुर से बांदीकुई के बीच बना हुआ है और 67 किलोमीटर लंबा है. इसे 1368 करोड रुपए की लागत से तैयार किया गया है. जयपुर से शुरू हुआ यह लिंक एक्सप्रेस वे बांदीकुई में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा. यह उसका कनेक्टिंग एक्सप्रेसवे है. इस लिंक एक्सप्रेसवे को आज दोपहर से 10 दिनों के ट्रायल रन पर शुरू किया गया है. ट्रायल रन के दौरान यह देखा जाएगा की वाहनों के चलने में कोई दिक्कत तो नहीं है.
लगाए गए हैं लोहे के ऊंचे गार्डरहालांकि ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं होने से आज पहले दिन इक्का-दुक्का वाहन ही इस लिंक एक्सप्रेस वे पर चल रहे हैं. कुछ लोग तो आज इस लिंक एक्सप्रेस वे पर घूमने के लिए निकले हैं. ट्रायल रन के दौरान इस लिंक एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहनों को टोल टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि जयपुर में इंट्री प्वाइंट से इस लिंक एक्सप्रेसवे पर चढ़ने वाले वाहनों का रिकॉर्ड जरूर दर्ज किया जा रहा है. टोल प्लाजा के जरिए ही वाहनों का रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है.
इस लिंक एक्सप्रेसवे को बेहद खूबसूरती से तैयार किया गया है. इस लिंक एक्सप्रेस वे पर जानवरों की वजह से लोग दुर्घटना का शिकार ना हो, इसलिए इसके दोनों तरफ और बीच में लोहे के ऊंचे गार्डर लगाए गए हैं.सुरक्षा के लिए जरूरी सभी मानकों का पालन भी इस लिंक एक्सप्रेस वे पर किया गया है.आज पहले दिन इस लिंक एक्सप्रेस वे पर सफर करने वाले लोग काफी खुश नजर आए. लोग जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं.
जयपुर में अपने दोस्तों से मिलने आए नई दिल्ली की एक निजी एविएशन कंपनी के जनरल मैनेजर तनवीर सिद्दीकी आज इसी लिंक एक्सप्रेस वे से दिल्ली के लिए रवाना हुए. वह इसकी खूबसूरती से इतने प्रभावित हुए कि रास्ते में इन्होंने कई जगह रुककर सेल्फी भी ली. तनवीर सिद्दीकी का कहना है कि दिल्ली का सफर तय करने में अब करीब आधा वक्त ही लगेगा. उनके समय और ईंधन दोनों की बचत होगी.
जयपुर से दिल्ली की दूरी अब 3 घंटे में ही होगी पूरी, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक का ट्रायल शुरू
1