Sukhvinder Singh Sukhu on Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर चिंता जाहिर की और जान गंवाने वालों के साथ नुकसान का पूरा ब्योरा दिया. इस बीच उन्होंने मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की गैरमौजूदगी पर भी सवाल उठाया.
सीएम सुक्खू से जब कंगना रनौत के बयान को लेकर सवाल किया गया गया तो जवाब में उन्होंने कहा, “जयराम ठाकुर कंगना से बात करें, क्योंकि जयराम ठाकुर को आजकल बहुत गुस्सा आ रहा है. ये राजनीति का वक्त नहीं है बल्कि आपदा से निपटने का समय है. जयराम ठाकुर ने फोन न उठाने का आरोप लगाया, लेकिन मैंने उनका फोन उठाया है.”
हिमाचल प्रदेश में अबतक इतना हुआ नुकसानहिमाचल प्रदेश में मानसून ने रौद्र रूप धारण किया हुआ है, जिससे भारी तबाही मच गई है. इस तबाही से हिमाचल उबर नहीं पा रहा है. राज्य में बादल फटने की 14 और फ्लैश फ्लड की 3 घटनाएं दर्ज की गई हैं. इनमें अकेले मंडी जिले में 13 स्थानों पर बादल फटे, जिससे सबसे अधिक तबाही हुई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने आपदा प्रबंधन को लेकर विभिन्न विभागों के साथ बैठक की है.
बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बताया कि हिमाचल में मानसून से अब तक 69 मौतें हुई हैं. 110 लोग घायल हुए हैं 37 लोग अभी भी लापता हैं. 700 करोड़ का नुकसान हुआ है. हालांकि, आपदा प्रबंधन ने नुकसान का आंकड़ा 500 करोड़ के करीब दिया है. मंडी में 145 सड़कें बंद
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 404 ट्रांसफार्मर ठप हैं. 784 पेयजल योजनाओं की जल आपूर्ति बाधित है. 250 पशु पक्षी बह गए हैं, 18 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं, 70 घरों को नुकसान हुआ है, 198 गौशालाएं बही हैं. यह सिलसिला अब भी जारी है. सबसे ज्यादा 145 सड़कें मंडी में बंद पड़ी हैं. कुल्लू में 36, सिरमौर में 25 और शिमला में 22 सड़कें बंद हैं.
हिमाचल को केंद्र से मिल रही हर संभव मददमुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल में आई आपदा को लेकर गृह मंत्री से बात हुई है. उन्होंने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. सेना ने मदद के लिए हेलीकॉप्टर भी भेजे हैं, लेकिन मौसम की बेरुखी के चलते उड़ नहीं पा रहे हैं. सीएम ने गृह मंत्री का आभार प्रकट किया है. फिलहाल, खच्चरों और नेपालियों की मदद से राशन पहुंचाया जा रहा है.
‘जयराम ठाकुर को बहुत गुस्सा आ रहा है’, कंगना रनौत ने मंडी को किया नजरअंदाज तो बोले CM सुखविंदर सुक्खू
4