भास्कर न्यूज| अमृतसर डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित गांवों में कुछ स्थानों पर जल स्तर कम हो गया है। उन गांवों में घरों-सरकारी भवनों की संरचनाओं का निरीक्षण करने के लिए टेक्निकल टीम गठित करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिया गया है। डीसी ने भवनों की जांच रिपोर्ट डीसी कार्यालय में सौंपने को कहा है। साहनी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित गांवों में जलस्तर में गिरावट को देखते हुए आवासीय, सरकारी, स्कूल भवनों, सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा और संरचनात्मक स्थिरता सुनिश्चित की जानी चाहिए। जिन इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है और जिनकी मरम्मत होनी है। अमृतसर| डीसी साक्षी साहनी ने आदेश जारी किया है कि पेट्रोल, डीजल, चारा व अन्य जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। भारतीय नागरिक संरक्षण अधिनियम, 2023 की धारा 163 और आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया जाता है कि कोई भी व्यक्ति, व्यापारी या संस्था खाद्यान्न, अनाज, खाद्य पदार्थ, चारा, दूध और डेयरी उत्पाद, पेट्रोल और अन्य ईंधन की जमाखोरी नहीं करेगा। आवश्यक वस्तुओं डीजल, पेट्रोल आदि के लिए हेल्पलाइन नंबर 0183-22564966 तो पशु चिकित्सा सेवाओं के लिए पशुपालन विभाग के अफसर मनदीप सिंह से मोबाइल नंबर 97803-00111 तथा रविंदर सिंह कंग से मोबाइल नंबर 98147-02028 पर शिकायत कर सकते हैं। सब्जियों आदि के लिए कालाबाजारी करने पर 0183-2527459, मिल्क व डेयरी उत्पादों के लिए 0183-2506669 व डॉ. नरिंदर शर्मा के मोबाइल नंबर 98154-96304 पर सूचना दे सकते हैं।
जरूरी वस्तुओं की कालाबजारी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
4