फाजिल्का के जलालाबाद में एक युवक पर फायरिंग करने का मामला सामने आया l इसके बाद उसे इलाज के लिए जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया l जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया l वहां उसकी इलाज दौरान आज मौत हो गई है l परिवार ने इंसाफ की मांग लिए उसके शव को जलालाबाद फाजिल्का हाईवे पर रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है l घटना जलालाबाद के आलम-के गांव की है। मृतक सतपाल सिंह के भाई मलकीत सिंह ने बताया कि उसके भाई का पहले किसी बात को लेकर विवाद चलता आ रहा था l 15 जून को जलालाबाद के गांव आलम के में वह किराने की दुकान से सौदा लेने गया था l जब वह बाहर निकला तो कार पर सवार आए युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी l इस दौरान नौजवान के घुटने एक गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया l जहां पांच दिन इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया l अब इलाज दौरान उसकी मौत हो गई है l इंसाफ की मांग को लेकर परिवार ने गांव के लोगों संग मिलकर फाजिल्का जलालाबाद हाईवे पर बग्गे के मोड़ पर सड़क पर शव को रख धरना लगा दिया गया है l परिवार का आरोप है कि सरकारी डॉक्टर ने इलाज के लिए उनसे पैसे वसूले और पांच दिन तक अस्पताल में रखने के बाद फरीदकोट रेफर कर दिया l जबकि घुटने में लगी गोली के बाद उसे बचाया जा सकता था l
जलालाबाद के युवक की गोली लगने से मौत:परिवार ने हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन किया, कार सवार युवकों ने किया था फायर
6