फाजिल्का के जलालाबाद में आज अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस और एक्साइज विभाग ने रेड की l इसी दौरान चक्क बजीदा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र से अवैध शराब लाहन बरामद हुई है, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया और सामान कब्जे में ले लिया गया है l जानकारी के अनुसार, पुलिस और एक्साइज विभाग ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांव चक्क बजीदा टाहलीवाला और अन्य गांव में रेड की l इस दौरान चक्क बजीदा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र सहित कई जगह से अवैध देसी शराब लाहन बरामद हुई l ड्रमों में भर छिपाई गई लाहन को बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया गया और सामान को कब्जे में ले लिया गया l बताया जा रहा है कि करीब 8000 लीटर से ज्यादा अवैध शराब बरामद हुई है, जिसे नष्ट किया गया है। पुलिस ने कहा है कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी l
जलालाबाद में आंगनबाड़ी केंद्र से मिली अवैध शराब:ड्रमों में भरकर छिपाई, पुलिस और एक्साइज विभाग ने 8 हजार लीटर शराब नष्ट की
2