फाजिल्का के जलालाबाद में आज एसएसपी ने घरों रेड की है l करीब 100 पुलिसकर्मियों को साथ लेकर पुलिस नशा तस्करों के घरों में घुसी और दो घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। जानकारी के अनुसार, जलालाबाद में टिवाना कलां गांव एक है, जहां रविवार को नशे की ओवरडोज के चलते एक युवक की मौत हो गई l युवक का शव स्थानीय एक गोदाम से बरामद हुआ l हालांकि इस मामले में पुलिस ने उसे नशा देने वाले चार नशा तस्करों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया, जिसमें एक पकड़ा गया l लगातार शिकायतें मिल रही थी कि टिवाना कला गांव में सरेआम चिट्टा बेचा जा रहा है l इसको लेकर एसएसपी गुरमीत सिंह करीब 100 पुलिसकर्मचारी, एसपी और डीएसपी सहित टीम लेकर गांव में पहुंचे और नशा तस्कर के ठिकानों पर रेड की l घरों में चेकिंग की गई l 2 घंटे तक चले इस सर्च ऑपरेशन के दौरान कुछ भी बरामद नहीं हुआ l पुलिस खाली हाथ लौट आई l जबकि एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा कि अब उनका फोकस जलालाबाद पर है l इसलिए आने वाले दिनों में जहां रेड होगी वहीं कार्रवाई भी होगी l
जलालाबाद में SSP की घरों पर रेड:2 घंटे तक 100 पुलिसकर्मियों ने तलाशी ली, नशा तस्करों पर कार्रवाई
1