जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पर बड़ा खुलासा, देश-विदेश में फैले इन खातों की हो रही जांच, हुए करोड़ों के ट्रांजैक्शन

by Carbonmedia
()

धर्मांतरण रैकेट चलाने वाले छांगुर के खिलाफ कार्रवाई अब तेज हो गई है. ED ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए बलरामपुर और मुंबई में 14 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. जांच की यह कार्रवाई सुबह 5 बजे से शुरू हुई. छांगुर और उसके साथियों से जुड़े कई खातों और विदेशी लेनदेन के दस्तावेज में मिली जानकारी की ED जांच कर रही है.
ईडी की जांच में पता चला है कि छांगुर के करीबी नवीन घनश्याम रोहरा उर्फ जमालुद्दीन के नाम पर कई विदेशी बैंक खातों का संचालन हो रहा था. इनमें Vostro और NRE/NRO खातों के जरिए लाखों-करोड़ों का लेन-देन किया गया है.
जिन बैंक खाते की जांच हो रही हैं वो खाते हैं AXIS Bank (Sharjah) खाता संख्या 0040129101219, SBI (NRE/NRO) खाता संख्या 00000xxxx65390, 00000xxxx63370, HDFC (EMIRATES NBD) खाता संख्या 006xxxx0259, Mashreq Bank Dubai (AXIS) खाता संख्या 9150xxxx9003, EMIRATES NBD UAE खाता संख्या ΑΕ670260xxxx56026302, Federal Bank UAE खाता संख्या 999xxxx0077, Al Ansari Exchange ICICI INR खाता संख्या 0035SLVOSEFT. इसके अलावा नवीन रोहरा के भारत में भी कई खाते सक्रिय हैं जिनमें भारी ट्रांजेक्शन दर्ज हुए. ये खाते हैं Paytm Wallet मोबाइल 97xxxx723, BOB  खाता 407xxxx02388, 40701xxxx3882, ICICI Bank खाता 6235xxxx64, HDFC Bank खाता 502xxxx88062, 59107xxxx078.
‘वो मुसलमानों से ये नहीं कहेंगे…’, वायरल वीडियो पर अनिरुद्धाचार्य ने दिया अखिलेश यादव को जवाब
छांगुर की संस्थाओं जैसे अस्वी इंटरप्राइजेज, अस्वी चैरिटेबल ट्रस्ट, आसिपिया हसनी हुसैनी कलेक्शन और ताज्जुद्दीन अस्वी बुटीक के नाम कई बैंक खातों की जांच भी की जा रही है. इन खातों में करोड़ों की संदिग्ध रकम का लेन-देन सामने आया है. जिसमें बैंक ऑफ इंडिया का खाता नम्बर 01xxxx00086, HDFC बैंक का खाता नम्बर 502xxxx58352, 5xxxx10322, 5020xxxx6453 और अन्य, SBI का खाता नम्बर 398xxxx658.
वहीं नीतू के बैंक खातों की भी ईडी खंगाल रही परतें
ईडी की टीम ने नीतू के बैंक खातों की भी गहन जांच शुरू कर दी है, जिनसे संदिग्ध ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है वो हैं BOI का खाता 01xxxx0003507, Paytm Wallet 97xxxx49, BOB का खाता 573xxxx11247, 573301xxxx1248, 573302xxxx0437, ICICI का खाता नम्बर 53xxxx47224, HDFC का खाता नम्बर 592019xxxx6, SBI का खाता नम्बर 41xxxx1

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment