भास्कर न्यूज | जालंधर शनिवार को दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान और कैंटोनमेंट बोर्ड की ओर से कैंट स्थित जवाहर पार्क में जारी योग शिविर संपन्न हो गया। शिविर में साधकों को कमर दर्द, गर्दन दर्द, सिर दर्द, आंखों की समस्याएं, थायराइड, खून का न बनना इत्यादि बीमारियों को योग और प्राणायाम व आयुर्वेद के सहारे ठीक करने के बारे में जानकारी दी गई। स्वामी सज्जनानंद ने बताया कि संस्थान के संस्थापक गुरुदेव आशुतोष महाराज के शिष्य योगाचार्य स्वामी अश्वनी आनंद ने रोजाना योगाभ्यास करवाया। इस दौरान कैंट बोर्ड गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और कैंट बोर्ड बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने बहुत सुंदर योगासनों की डेमोंसट्रेशन दी। वहीं स्वयंसेवकों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इसके अलावा तुलसी के पौधे भी बांटे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में डिफेंस एस्टेट ऑफिसर ममता, ब्रिगेडियर सुनील सोल, कैंट के सीईओ ओम पाल सिंह समेत महेश गुप्ता, विकास सचदेवा, साध्वी पल्लवी भारती, साध्वी रीता भारती, अग्रवाल वैश्य संगठन के महेश गुप्ता, अश्वनी अग्रवाल, राम, भरत महाजन, नरेण, रॉबिन, सौरभ व अन्य मौजूद रहे।
जवाहर पार्क में योग शिविर संपन्न साधकों को बांटे तुलसी के पौधे
7