हिसार जिले के नारनौंद कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि पंजाब में पिछले दिनों आई बाढ़ ने बड़े पैमाने पर जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बाढ़ से सैकड़ों गांव प्रभावित हुए हैं, हजारों परिवारों का आशियाना उजड़ गया है और किसान की फसलें पूरी तरह चौपट हो गई हैं। इस संकट की घड़ी में हरियाणा से भी मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं। जस्सी पेटवाड़ ने बड़ा निर्णय लेते हुए अपने एक महीने का वेतन बाढ़ राहत कार्यों के लिए दान करने की घोषणा की है। आपस में भाईचारे के रिश्ते से जुड़े विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि पंजाब और हरियाणा आपस में भाईचारे के रिश्ते से जुड़े हुए हैं। पंजाब हमारा बड़ा भाई है। जब भी किसी संकट की घड़ी आती है, तो दोनों प्रदेशों ने मिलकर एक-दूसरे का साथ निभाया है। आज पंजाब के लाखों लोग बाढ़ से त्रस्त हैं। ऐसे समय में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम हरसंभव सहायता करें। मैंने अपने एक महीने का वेतन बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देने का निर्णय लिया है। पीड़ित परिवारों की मदद करनी होगी उन्होंने कहा कि केवल आर्थिक मदद से ही समस्या का समाधान नहीं होगा, बल्कि हमें जमीन पर उतरकर भी पीड़ित परिवारों की मदद करनी होगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से भी अपील की, कि हर संभव तरीके से बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सहयोग करें। जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि हमारे किसान भाई और बहनें इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उनकी मेहनत की फसल पानी में डूब गई है। यह केवल उनकी ही नहीं, पूरे देश की हानि है, क्योंकि किसान अन्नदाता हैं और उनकी मुश्किलें हम सबकी मुश्किलें हैं। कांग्रेस हर स्तर पर मदद के लिए सक्रिय विधायक ने कहा कि पंजाब सरकार और केंद्र सरकार मिलकर जल्द से जल्द राहत एवं पुनर्वास कार्य लोगों तक पहुंचाने का काम करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी हर स्तर पर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सक्रिय है। विधायक ने कहा कि उनका मानना है कि इस आपदा से लड़ने का एकमात्र तरीका आपसी एकजुटता और सहयोग है। उन्होंने कहा कि यह वक्त राजनीति का नहीं, बल्कि इंसानियत का है। हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जरूरतमंदों के साथ खड़ा होना चाहिए। तभी हम इस त्रासदी से मजबूती के साथ बाहर निकल पाएंगे।
जस्सी पेटवाड़ ने पंजाब बाढ़ राहत कोष में दिया वेतन:नारनौंद कांग्रेस विधायक बोलें-फसलें पूरी तरह चौपट, जन जीवन अस्त-व्यस्त
1