अगर आप आसमान में उड़ते जहाजों को देखकर रोमांचित होते हैं और आपका सपना कभी एयरपोर्ट या प्लेन से जुड़कर कुछ बड़ा करने का है, तो एविएशन इंडस्ट्री आपके लिए सही रास्ता हो सकती है. यह क्षेत्र न सिर्फ ग्लैमर और रोमांच से भरा है, बल्कि इसमें करियर की अपार संभावनाएं भी हैं. एविएशन सिर्फ एयर होस्टेस या पायलट बनने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके अंदर कई तरह की नौकरियां और कोर्स मौजूद हैं जो आपके सपनों को उड़ान दे सकते हैं.
एविएशन इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए सबसे पहले 10वीं या 12वीं के बाद संबंधित कोर्स करना होता है. इसके बाद ट्रेनिंग ली जाती है और फिर एयरलाइंस, एयरपोर्ट, एविएशन कंपनियों या सरकारी संस्थानों में नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है.कौन-कौन से कोर्स हैं उपलब्ध?
बीएससी इन एविएशन: तीन साल का डिग्री कोर्स है जिसमें हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर और एयरस्पेस टेक्नोलॉजी की पढ़ाई होती है. इसमें नेविगेशन, विमान सुरक्षा और संचालन की ट्रेनिंग दी जाती है.
डिप्लोमा इन एविएशन मैनेजमेंट: यह एक साल का कोर्स है, जिसमें एयरपोर्ट के संचालन, स्टाफ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और कार्गो हैंडलिंग सिखाई जाती है. 10वीं या 12वीं के बाद भी किया जा सकता है.
डिप्लोमा इन एविएशन हॉस्पिटैलिटी: इस कोर्स में आपको यात्री सेवा, कम्युनिकेशन स्किल्स, फूड सर्विस और कस्टमर केयर सिखाया जाता है. एयरलाइंस और होटल इंडस्ट्री में करियर के लिए ये एक शानदार कोर्स है.
एमबीए इन एविएशन मैनेजमेंट: अगर आप इस क्षेत्र में लीडरशिप रोल चाहते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए है. इसमें विमान विपणन, हवाईअड्डा संचालन और वित्तीय प्रबंधन की पढ़ाई होती है.
ये भी पढ़ें: Du Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन, टूटा 2023 का रिकॉर्ड
कौन-कौन सी नौकरियां मिल सकती हैं?
पायलट: उड़ान भरने की जिम्मेदारी होती है. सैलरी लाखों में होती है.
एयर होस्टेस / कैबिन क्रू: यात्रियों की सेवा और सुरक्षा संभालते हैं. आकर्षक वेतन के साथ विदेश यात्रा का मौका भी मिलता है.
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर: उड़ानों का संचालन नियंत्रित करते हैं ताकि कोई दुर्घटना न हो.
एयरक्राफ्ट मैकेनिक: जहाजों की जांच और मरम्मत का काम संभालते हैं.
ग्राउंड स्टाफ और नेविगेशन ऑफिसर: टिकटिंग, बैगेज और यात्रियों की सहायता करते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कब जारी होगी CSAS की पहली अलॉटमेंट लिस्ट? रैंकिंग से लेकर ट्रायल्स तक जानें हर बात