जहानाबाद में बुधवार को एक मामूली विवाद में एक ममेरे भाई ने 80 वर्ष के फुफेरे भाई की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. विरोध करने पर आरोपियों ने घायल की पत्नी और बेटे समेत चार लोगों हमला कर दिया. घटना कल्पा थाना क्षेत्र के रामसे बिगहा गांव की है.
डायल 112 की टीम ने सुलझाया था विवाद
मृतक व्यक्ति की पहचान कैला यादव के रूप में की गई है. दरअसल कल्पा थाना क्षेत्र के रामसे बिगहा गांव में मंगलवार की शाम पुल पर गेहूं सुख रहा था, उसी समय पास में खेल रहे बच्चों ने सूखे गेहूं को भीगा दिया था उसी बात को लेकर उपजे विवाद में मारपीट की घटना हुई, जिसके बाद डायल 112 की टीम ने पहुंच कर विवाद समाप्त कर दिया था.
इसी को लेकर बुधवार की सुबह ममेरे भाई ने अपने सहयोगियों के साथ हरबे हथियार से लैस हो कर कैला यादव के घर पर हमला कर दिया और लाठी डंडों से पीट पीटकर कैला यादव को मार डाला, वहीं अपने पिता को बचाने गए उनके पुत्र और पत्नी को भी मारपीट कर घायल कर दिया, जिन्हें गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
इधर घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं आक्रोशित लोगों ने डीएम-एसपी के बुलाए जाने की मांग की और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को शव उठाने से रोक दिया गया.
अनाज सुखाने को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद
इस संबंध में सदर एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि अनाज सुखाने को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हुआ था. कल मंगलवार को भी गाली गलौज हुआ था. उसी विवाद को लेकर कैला यादव की हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी पकड़ा है, जिससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. वही इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.
ये भी पढ़ें: गया में पत्नी ने काट डाली पति की जीभ, झगड़ा करने की दी सजा
जहानाबाद में 80 साल के बुजुर्ग की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या, गेंहू बना विवाद की वजह
1