ज़हरीले बयान देने वाले शाहिद अफरीदी केरल यूनिवर्सिटी के इवेंट में गेस्ट, ABVP ने उठाया ये कदम

by Carbonmedia
()

ABVP complaint to PM Narendra Modi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी, कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी (CUSAT) के छात्र संघ (CUBAA) के एक इवेंट में शामिल हुए. ये इवेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रखा गया था. शाहिद अफरीदी के केरल के इस ग्रुप के इवेंट में शामिल होने पर बवाल मच गया है. पाकिस्तान से तनाव के बीच शाहिद अफरीदी, भारत के खिलाफ ज़हर उगलते नजर आए थे. इसी मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने केरल के इस ग्रुप की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत की है.


ABVP ने उठाया ये कदम


ऑर्गेनाइजर की रिपोर्ट के मुताबिक, एबीवीपी केरल स्टेट के सेक्रेटरी ई.यू. ईश्वर प्रसाद वे ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. इसके जरिए प्रधानमंत्री से सीयूबीएए के पदाधिकारियों के पासपोर्ट रद्द करने की मांग की गई है और इसके साथ की  केरल की इस यूनिवर्सिटी से मांग की गई है कि इन लोगों के खिलाफ विश्वविद्यालय के नाम का दुरुपयोग करने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.


क्या है मामला?


केरल के इस ग्रुप का ये प्रोग्राम पिछले रविवार, 25 मई को UAE में हुआ था. इस इवेंट में शाहिद अफरीदी स्टेज पर नजर आए. इस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां उनका स्वागत करते हुए भी लोग देखे जा सकते हैं. इवेंट में अफरीदी का  स्वागत देखकर लोग इस ग्रुप की जमकर आलोचना कर रहे हैं. देशभर में बवाल के बढ़ने के बाद केरल के इस ग्रुप ने माफी मांग ली है और सफाई पेश करते हुए कहा कि शाहिद अफरीदी का इवेंट में आना पहले से तय नहीं था.





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by CUBAA UAE (@cubaa.uae)







यह भी पढ़ें


भारतीय सेना के खिलाफ जहर उगलने वाले शाहिद अफरीदी का केरल के किस ग्रुप ने किया स्वागत, हुआ बवाल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment