तेलंगाना के यादाद्रि भुवनगिरी जिले के चौटुप्पल मंडल में खैतापुरम के पास नेशनल हाईवे पर शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. आंध्र प्रदेश पुलिस के दो डीएसपी, चक्रधर राव और शांता राव की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अतिरिक्त एसपी प्रसाद और ड्राइवर नरसिंहराव गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है.
हादसा उस समय हुआ, जब एक स्कॉर्पियो गाड़ी (AP18P117) ने तेज गति से पीछे से एक लॉरी को टक्कर मार दी. पुलिस के अनुसार यह गाड़ी आंध्र प्रदेश से हैदराबाद की ओर जा रही थी. मृतक डीएसपी इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी विंग में कार्यरत थे और एक जांच के सिलसिले में यादाद्रि जा रहे थे. प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि हादसा अत्यधिक गति या ड्राइवर की नींद की कमी के कारण हुआ हो सकता है.
चौटुप्पल पुलिस ने क्या बताया?
चौटुप्पल पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के. रमेश ने बताया, “हमने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है. लॉरी और स्कॉर्पियो की टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.” उन्होंने आगे कहा कि घायलों को हैदराबाद के एक अस्पताल में भेजा गया है.
स्थानीय निवासी रवि कुमार, जो हादसे के समय मौके पर थे, ने कहा, “टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दौड़कर आए. गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया था. पुलिस और राहत दल ने तुरंत कार्रवाई की.”
आंध्र प्रदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से एक बयान में कहा गया, “हम अपने दो वरिष्ठ अधिकारियों के निधन से स्तब्ध हैं. उनके परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी.” हादसे की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो यह पता लगाएगी कि हादसे का कारण क्या था.
ये भी पढ़ें
Video: इटली में हाइवे पर चल रही थी गाड़ियां, अचानक ऊपर से गिरा प्लेन; चारों तरफ फैली आग, दो की मौत
जांच के लिए जा रहे थे 2 DSP, गाड़ियों की टक्कर में हो गई मौत, पुलिस ने क्या बताया?
1