जाखड़ अकाली दल का प्रधान बनने की सोच रहे है:फाइनेंस मंत्री बोले-200 साइकोलोजिस्ट भर्ती होंगे, विरोधी दल नहीं चाहते नशा खत्म हो

by Carbonmedia
()

पंजाब सरकार द्वारा युद्व नशे के विरुद्व मुहिम के तहत अब नशा छोड़ने वालों को उचित इलाज मुहैया करवाने के लिए 200 साइकोलोजिस्ट की भर्ती करेगी। पहले सरकार तुरंत जरूरत को देखते हुए यह टेंपपरी तौर पर रहेगी। हालांकि छह महीने के भीतर पक्के तौर पर यह भर्ती की जाएगी। यह फैसला नशे के खिलाफ जंग पर नजर रखने के गठित हाई पावर कमेटी की मीटिंग में लिया गया है। पंजाब भवन में प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की तरफ से दी गई। वहीं, उन्होंने साफ किया है कि अस्पताल में आने वाले नशे के आदी लोगों को मरीज के तौर पर ट्रीट किया जाएगा। हालांकि जब उनसे मीडिया ने पूछा गया कि कल भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ शिरोमणि अकाली दल की एकजुटता का संदेश दे रहे थे। इस पर उन्होंने कहा कि जाखड़ पहले कांग्रेस में थे और फिर बीजेपी के प्रधान गए। अब उनका मूड़ बदल गया होगा कि अब वह सोच रहे है अकाली दल में शामिल हो जाए। सरकार तो कभी आई नहीं आई। इसलिए उन्होंने यह स्टेटमेंट दे रहे हैं। वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि अकाली दल कांग्रेस वाले नहीं चाहते नशा खत्म हो। मुझे महसूस होता है कि बहुत सारे कांग्रेस और अकालियों का डोप टेस्ट करवाना होगा। डेढ़ घंटे तक चली मीटिंग में हुआ फैसला आज डेढ़ घंटे तक चली मीटिंग में चली। इस मौके चीमा ने कहा कि मजीठा में जहरीली शराब से मई महीने में 25 से करीब लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस जल्दी ही चालान पेश करने वाली है। माहिरों की टीम चालान तैयार रही है। कुछ रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अदालत में केस इस तरीके से पेश करेंगे कि आरोपियों को सख्त सजा दिलाएंगे। वहीं बठिंडा में पकड़ी गई आठ हजार लीटर एथेनॉल मामले में भी हमारे पास पुख्ता सबूत है। उन्होंने कहा कि यह शराब और अन्य पदार्थों में प्रयोग होता है। ऐसे में अब उन पर काम करना चाहिए। वहीं, उन्होंने सरकारी अस्पतालों में पांच हजार बैड की व्यवस्था की गई है। वहीं, अब एक हजार बैंड का इंतजाम निजी अस्पतालों में किया जा । तीन महीने में 102 तस्कर पकडे़ अब तक पुलिस की तरफ से नौ हजार 580 नशा तस्करों के खिलाफ मार्च महीने से लेकर अब तक दर्ज किए हैं। 16348 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इनमे 118 तस्करों ने जिन्होंने काफी संख्या में प्रॉपर्टी बनाई थी। उन्हें गिराया गया है। 102 तस्कर कम गैंगस्टर पकड़े गए है। 622 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी। 11 करोड़ की ड्रग मनी पकड़ गई है। 1500 नशा छोड़ने वाले भर्ती है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment