फतेहाबाद जिले के जाखल में भाखड़ा नहर से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान पंजाब के मानसा जिले के बरेटा के 20 वर्षीय गौरव शर्मा उर्फ अमन के रूप में हुई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। बाइक-मोबाइल से की पहचान जाखल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के अनुसार मंगलवार को चांदपुरा गांव के पास भाखड़ा नहर के किनारे एक लावारिस बाइक मिली। नहर की लोहे की ग्रिल के पास चप्पल, मोबाइल और साफा भी बरामद हुआ। पुलिस ने बाइक और मोबाइल फोन से युवक की पहचान की। जांच में पता चला कि अमन सोमवार शाम से लापता था। पुलिस ने परिजनों के लिए बयान वहीं परिजनों को सूचित किया, जो तुरंत मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से नहर से शव को निकाला गया। मृतक एसी रिपेयरिंग का काम करता था। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि युवक नहर तक कैसे पहुंचा। परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई की है।
जाखल की भाखड़ा नहर में मिला युवक का शव:एसी मैकेनिक एक दिन पहले हुआ था लापता, किनारे पर मिले बाइक-मोबाइल
9