फतेहाबाद जिले के जाखल मंडी की घग्घर नदी में पहाड़ी क्षेत्र में बारिश रुकने से जलस्तर में गिरावट आई है। सिंचाई विभाग की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार चांदपुरा हेड पर पानी का स्तर कम हुआ है। गुरुवार शाम को जहां 8 हजार क्यूसेक पानी था, वह शुक्रवार को घटकर 3150 क्यूसेक रह गया। अधिकारी बोले-स्थिति नियंत्रण में पिछले चार दिनों से पहाड़ी क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के कारण चांदपुरा हेड पर पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा था, अब स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। इससे नदी के किनारे रहने वाले लोगों में चिंता है। बाढ़ से बचाव के पुख्ता इंतजाम जिला उपायुक्त मनदीप कौर ने चांदपुरा साइफन का दौरा किया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बाढ़ से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही नदी के तटबंधों की लगातार निगरानी करने को कहा। नदी में पानी का स्तर बढ़ने से तटों पर दबाव बढ़ता है, यह किनारों को कमजोर कर सकता है। जलस्तर में उतार-चढ़ाव से कटाव विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां पहले से कटाव हुआ है। जलस्तर में उतार-चढ़ाव से कटाव तेज हो सकता है। इससे नदी के आसपास के खेतों, घरों और संपत्तियों को नुकसान का खतरा रहता है। प्रशासन और किसान स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
जाखल में घग्गर नदी में जलस्तर घटा:चांदपुरा हेड पर 8 हजार से घटकर 3150 क्यूसेक पहुंचा पानी, डीसी ने किया निरीक्षण
4