फतेहाबाद जिले के जाखल थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने मात्र तीन घंटे में आरोपी को पकड़ लिया। चोरी किया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी पटियाला जिले के मखोसर कला गांव का हरजिंद्र सिंह है। पूछताछ में पता चला कि वह चोरी किए गए ट्रैक्टर को बेचने की योजना बना रहा था। दिन के समय की वारदात थाना प्रभारी उप-निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि चांदपुरा गांव के हरदीप सिंह ने 3 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी। उनका ट्रैक्टर दिन के समय चोरी हो गया था। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी। उप-निरीक्षक सुरेश और मुख्य सिपाही जगजीत सिंह की टीम ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपी को जाखल के धर्म कांटा से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।
जाखल में ट्रैक्टर चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने बेचने की योजना बनाते हुए पकड़ा, चोरी का वाहन बरामद
3