फतेहाबाद जिले के जाखल में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। एसपी सिद्धांत जैन के निर्देश पर शुक्रवार सुबह जाखल पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस की टीम ने नशा तस्करी के मामलों में संदिग्ध लोगों के घरों की तलाशी ली। नशा तस्करों पर पुलिस की नजर वहीं पुलिस की टीम द्वारा प्रशिक्षित कुत्तों की मदद से की गई कार्रवाई में कोई नशीली वस्तु बरामद नहीं हुई। पुलिस टीम ने तलाशी के साथ लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक भी किया। जिला पुलिस कप्तान सिद्धांत जैन ने मीडिया को बताया कि जिले में नशे का धंधा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस नशा तस्करी पर पैनी नजर रखे हुए है। पुलिस की युवाओं से अपील जिला पुलिस कप्तान सिद्धांत जैन ने कहा कि नशा तस्करों को समय रहते अपने काले धंधों को बंद कर देना चाहिए, क्योंकि उनके कारोबार से सैकड़ों परिवार बर्बाद हो रहे है और अपराध बढ़ रहे है। वहीं युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नशे की ओर ध्यान न देकर खेलों और पढ़ाई पर गौर करना चाहिए, जिससे उनका भविष्य उज्जवल होगा।
जाखल में डॉग स्क्वायड टीम ने खंगाले संदिग्ध घर:नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान, कोई नशीली वस्तु नहीं मिली
9