फतेहाबाद जिला पुलिस की नशा मुक्ति टीम ने आयुष और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जाखल में एक विशेष शिविर का आयोजन किया। बुधवार को बाजीगर बस्ती स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में यह शिविर लगाया गया। नशा पीड़ितों के रक्त के नमूने लिए नशा मुक्ति टीम के इंचार्ज सुंदर लाल के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में करीब 30 से अधिक नशा पीड़ित लोग पहुंचे। जाखल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि यह शिविर जिला पुलिस कप्तान सिद्धांत जैन के निर्देश पर लगाया गया। शिविर में नशा पीड़ितों को तीन तरह का इलाज दिया गया। इसमें एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक उपचार शामिल था। साथ ही योग और मानसिक परामर्श भी दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के लैब तकनीशियन ने नशा पीड़ितों के रक्त के नमूने लिए। मानसिक समस्याओं से निपटने का परामर्श डॉ. अमरदीप सिंह ने मरीजों को मानसिक और व्यवहार संबंधी समस्याओं से निपटने का परामर्श दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल अंकुश गोयल, सरपंच अर्जुन सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जाखल में 30 से ज्यादा नशा पीड़ितों को मिला इलाज:पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के साथ लगाया शिविर, योग परामर्श दिया
2