फतेहाबाद के जाखल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर रात एक माल गाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतर गया। माल गाड़ी जाखल से धुरी पंजाब की तरफ जा रही थी जब यह हादसा हुआ। हादसे के समय गाड़ी की गति काफी धीमी थी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार इस घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान भी नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया और हादसे के कारणों की जानकारी जुटाने में जुट गए। रेलवे अधिकारी मामले की जांच में जुटे हादसे के बाद गाड़ी के पिछले हिस्से को अलग कर दिया गया। रेलवे कर्मचारियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक को बहाल कर दिया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा किस कारण से हुआ। रेलवे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
जाखल स्टेशन पर माल गाड़ी पटरी से उतरी:धीमी गति होने से बड़ा हादसा टला, दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक बहाल
1