भास्कर न्यूज | अमृतसर किसानों को पराली प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से अमृतसर के चोगावां ब्लॉक में कृषि विभाग ने जागरूकता कैंप लगाया । जिला कृषि अधिकारी डॉ. बलजिंदर सिंह भुल्लर के निर्देश पर लगे इस कैंप में किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान और इसके सुरक्षित निपटान के तरीकों के बारे में बताया गया। कैंप में मौजूद चोगावां ब्लाक के खेती अधिकारी डॉ. बलजिंदर सिंह संधू और सिमरदीप सिंह ने किसानों को खेती विभाग द्वारा सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाने वाली मशीनरी के बारे में बताया । उन्होंने किसानों को धान और बासमती की बीमारियों और कीड़ों के बारे में बताया और उनकी रोकथाम के बारे में तकनीकी जानकारी भी साझा की। उन्होंने कहा कि उर्वरकों और कीटनाशकों के अनावश्यक उपयोग से कृषि खर्च बढ़ जाता है, जिससे किसानों की आय कम हो जाती है। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर अपने विचार किसानों के साथ साझा किए। उन्होंने किसानों को बताया कि किसान पराली प्रबंधन के लिए मौजूदा मशीनरी का इस्तेमाल कर पराली को खेतों में ही मिला सकते हैं या बेलर से गांठें भी बना सकते हैं। उन्होंने आए हुए सभी विशेषज्ञों और किसानों का धन्यवाद किया।
जागरूकता .पराली प्रबंधन पर चोगावां में ब्लॉक स्तरीय किसान प्रशिक्षण शिविर
9