जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं रविंद्र जडेजा की पत्नी और BJP विधायक रिवाबा जडेजा

by Carbonmedia
()

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा इन दिनों राजनीति में खूब सुर्खियों में हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर जामनगर नॉर्थ सीट से शानदार जीत दर्ज की और अब विधायक के तौर पर सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रिवाबा राजनीति में आने से पहले एक होनहार इंजीनियरिंग छात्रा और सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाली एक शिक्षित महिला थीं.
कहां से हुई पढ़ाई?
रिवाबा जडेजा का जन्म 5 सितंबर 1990 को गुजरात में हुआ था. उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी एक सफल व्यवसायी हैं और मां प्रफुल्लबा सोलंकी भारतीय रेलवे में अधिकारी रह चुकी हैं. रिवाबा ने अपनी स्कूली शिक्षा राजकोट से पूरी की और बाद में आत्मीय इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की.
पढ़ाई के दिनों से ही रिवाबा का रुझान तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक विषयों की ओर भी रहा. उन्होंने कई समाजसेवी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और महिलाओं के सशक्तिकरण व शिक्षा जैसे मुद्दों पर काम करने का मन बनाया. यही रुचि आगे चलकर उन्हें राजनीति की ओर ले गई.
शादी से पहले क्या था रिश्ता?
रिवाबा और रविंद्र जडेजा की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. दिलचस्प बात यह है कि रिवाबा, रविंद्र की बहन नैना जडेजा की बहुत अच्छी दोस्त थीं. इसी दोस्ती के जरिए रविंद्र और रिवाबा की पहचान हुई, जो जल्द ही एक मजबूत रिश्ते में बदल गई.
दोनों ने एक-दूसरे को करीब से जाना और फिर 17 अप्रैल 2017 को एक निजी समारोह में शादी कर ली. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं और देशभर में इस जोड़ी को खूब पसंद किया गया.
राजनीति में कैसे आईं आगे?
शादी के बाद भी रिवाबा ने अपनी पहचान रविंद्र जडेजा की पत्नी तक सीमित नहीं रखी. उन्होंने राजनीति में कदम रखा और 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर जामनगर उत्तर सीट से चुनाव लड़ा. उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिला और उन्होंने जीत दर्ज की.
अब रिवाबा बतौर विधायक समाजसेवा, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा जैसे मुद्दों पर सक्रिय हैं. उन्होंने कई सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भागीदारी निभाई है और महिलाओं के लिए रोजगार और सुरक्षा से जुड़े कार्यों में भी योगदान दिया है.
यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment