1
जालंधर| थाना बस्ती बावा खेल में मोहल्ला माता संत कौर नगर के रहने वाले 31 साल के परमेश कुमार की शिकायत पर लूट का केस दर्ज किया गया है। पीड़ित ने कहा कि वह रात को घर जा रहा था। गंदे नाले के पास एक बाइक पर चार लुटेरों ने उन्हें रोक लिया और दातर से जान से मारने की धमकी देकर 3500 रुपए और मोबाइल फोन छीन कर भाग गए। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।