2
लुधियाना| चुहड़पुर गांव में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात युवक का शव खेतों में जामुन के पेड़ से लटकता मिला। सुबह खेतों की ओर जा रहे एक ग्रामीण ने शव को पेड़ से लटकते देखा और फौरन पुलिस को सूचना दी। मौके पर हैबोवाल थाना पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। जांच अधिकारी करमजीत सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है, इसलिए हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।