भास्कर न्यूज | जालंधर जालंधर ऑटोपार्ट्स मेन्यु. एसोसिएशन की मीटिंग में एमएसएमई विभाग के अफसरों ने जालंधर के कारोबारियों को स्वरोजगार योजना की जानकारी दी है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत अब कोई भी व्यक्ति नया बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार से आर्थिक मदद ले सकता है। इस योजना का मकसद स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। इसके तहत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 50 लाख रुपए और बिजनेस/सर्विस सेक्टर में 20 लाख रुपए तक की यूनिट शुरू करने पर लोन और सब्सिडी दी जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक जिला उद्योग केंद्र, एमएसएमई विभाग और खादी बोर्ड के दफ्तर से संपर्क कर सकते हैं। जालंधर का जिला उद्योग केंद्र फोकल पॉइंट में स्थित है। इस योजना का लाभ कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है, जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो। अगर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की लागत 10 लाख से ज्यादा है या सर्विस यूनिट की लागत 5 लाख से ज्यादा है, तो लाभार्थी का कम से कम आठवीं पास होना जरूरी है। हालांकि, जो लोग पहले से किसी सरकारी योजना के तहत सब्सिडी ले चुके हैं, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं। योजना के तहत लाभार्थी को प्रोजेक्ट लागत का एक हिस्सा खुद लगाना होता है और बाकी पर सरकार सब्सिडी देती है। सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों को शहरी क्षेत्र में 15% और ग्रामीण क्षेत्र में 25% सब्सिडी मिलती है। विशेष श्रेणी (एससी, एसटी, ओबीसी, महिलाएं, दिव्यांग, पूर्व सैनिक, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक) के लाभार्थियों को शहरी क्षेत्र में 25% और ग्रामीण क्षेत्र में 35% सब्सिडी मिलती है। लाभार्थी को सामान्य श्रेणी में 10% और विशेष श्रेणी में 5% प्रोजेक्ट लागत का योगदान करना होता है। जो लोग पहले से पीएमईजीपी, मुद्रा या रेगप योजना के तहत यूनिट चला रहे हैं, वे अपनी यूनिट को अपग्रेड करने के लिए दूसरा लोन ले सकते हैं। मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 1 करोड़ रुपए तक और बिजनेस/सर्विस यूनिट के लिए 25 लाख रुपए तक का प्रोजेक्ट मान्य होगा। सभी श्रेणियों के लिए 10% लाभार्थी योगदान और 15% सब्सिडी मिलेगी। पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में सब्सिडी 20% तक होगी। इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन पीएमईजीपी पोर्टल (http://www.kviconli ne.gov.in/pmegpeport al/jsp/pmegponline.j sp) पर कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। इसके लिए फॉर्म 11 भाषाओं में उपलब्ध हैं, जिन्हें वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
जालंधर ऑटोपार्ट्स मेन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की मीटिंग में मंथन
5
previous post