पंजाब के जालंधर में सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह के घर के पास मंगलवार को रात करीब साढ़े आठ बजे किडनी अस्पताल के डॉक्टर को गोली मारने के मामले में पुलिस लूट के एंगल पर जांच कर रही है। मामले में अपहरण जैसी कोई भी बात सामने नहीं आई। जख्मी की पहचान जालंधर हाइट्स के रहने वाले डॉ. राहुल सूद के रूप में हुई है। पुलिस ने लुटेरों की पहचान कर ली है, जल्द सभी लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंबोज ने कहा- आरोपी लूट की नियत से आए थे। 90 प्रतिशत तक मामला सुलझा लिया गया है। आज यानी बुधवार सुबह तक पुलिस ने आरोपियों की तलाश में रेड शुरू कर दी है। पुलिस के पास आरोपियों का क्लियर सीसीटीवी आया है, जिससे उनकी पहचान हुई। सीआईए स्टाफ की टीम आरोपियों तक पहुंच चुकी है और वारदात का मकसद साफ हो गया है। मामले में अपहरण जैसी कोई बात नहीं है। इसे लेकर जल्द उच्च अधिकारी प्रेसवार्ता कर जानकारी साझा करेंगे। गाड़ी लूटने के इरादे से आए थे आरोपी जालंधर पुलिस के अनुसार बदमाश डॉक्टर की गाड़ी को लूटने के इरादे से आए थे। वारदात के दौरान डॉक्टर द्वारा विरोध किए जाने पर हमलावरों ने उन पर गोली चला दी। मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे डॉक्टर अपनी कार में सब्जी लेकर लौट रहे थे। जैसे ही वह गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठे, बाइक सवार तीन हथियारबंद युवकों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने गन पॉइंट पर लेकर डॉक्टर को कार से बाहर निकाला और अंदर बैठने का प्रयास किया। विरोध करने पर एक हमलावर ने गोली चला दी, जो डॉक्टर के पैर में लगी। आरोपी मौके से दोपहिया वाहनों पर फरार हुए थे। जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से डॉक्टर को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सारी वारदात सीसीटीवी में हुई कैद घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी इंवेस्टिगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लों, एडीसीपी हरिंदर सिंह गिले सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने घटनास्थल से खोल बरामद किए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू किए। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लिया। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा था कि उक्त आरोपी डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही डॉक्टर आए तो उनकी कार छीनने की कोशिश की गई। विधायक खैहरा ने की निंदा, बोले- सीएम मान कार्रवाई करवाएं कपूरथला से विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने वारदात की निंदा करते हुए कहा- जालंधर के सबसे व्यस्त इलाकों में अनगिनत लोगों की जान बचाने वाले डॉ. राहुल सूद (नेफ्रोलॉजिस्ट) को अज्ञात हमलावरों ने अपहरण और लूट के इरादे से गोली मार दी। एक डॉक्टर पर हमला मानवता पर हमला है। इस कठिन समय में हम उनके और उनके परिवार के साथ खड़े हैं। सीएम भगवंत मान से आग्रह करता हूं कि वे शीघ्र कार्रवाई करें और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाएं।
जालंधर डॉक्टर गोलीकांड: लूट की नियत से आए थे बदमाश:कार लूटनी थी, पुलिस आरोपियों तक पहुंची; विधायक खैहरा बोले-डॉक्टर पर हमला अमानविय
1