भास्कर न्यूज | जालंधर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से स्थानीय सेंट सोल्जर कैंपस क्रिकेट ग्राउंड में जारी विमेन सीनियर वन-डे इंटर-डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में जालंधर की टीम ने फिरोजपुर को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। जिसमें टॉस जीतकर जालंधर ने फिरोजपुर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। फिरोजपुर की पूरी टीम मात्र 37 ओवर में 68 रन पर ऑलआउट हो गई। जालंधर की तरफ से प्रियंका मुतरेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि जशनप्रीत और अनुष्का झंझी ने 2-2 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए जालंधर की टीम ने मात्र 14.2 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस मौके पर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अपेक्स काउंसिल सदस्य अरमिंदर सिंह व जालंधर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रधान संजीव कुमार, राजन चोपड़ा, संजीव अंगिरस, ऋषि राज, आशुतोष शर्मा और शरनदीप कौर ने टीम को आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी।
जालंधर ने फिरोजपुर को हराया
2
previous post