1
जालंधर| नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने जालंधर-फगवाड़ा राजमार्ग के साथ जालंधर शहर में ड्रेनज सफाई अभियान शुरू किया है। यह पहल ‘पंजाब सड़क सफाई मिशन’ के तहत की गई है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने भी इस सड़क को गोद लिया है। बता दें कि हाल ही में डीसी ने ड्रेनेज की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए थे। एनएचआईए ने ड्रेनज में जमा गाद को हटाने और बंद ड्रेनें खोलने का काम शुरू कर दिया है।