जालंधर बाईपास चौक से साहनेवाल तक सर्विस लेन कंक्रीट से बने, 3-4 एंट्री-एग्जिट पॉइंट बनाएं

by Carbonmedia
()

सर्विस रोड का पुनर्निर्माण किया जाए। टूटे हिस्सों को पूरी तरह से नया बनाया जाए। पैचवर्क से काम नहीं चलेगा। इसके अलावा गड्ढामुक्त सड़क अभियान चलाकर तत्काल प्रभाव से पूरे स्ट्रेच पर गड्ढे भरने और री-लेयरिंग का कार्य किया जाए। वहीं सही ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था की जाए। जिससे पानी निकासी की स्थायी व्यवस्था हो ताकि बारिश में सड़क न टूटे। एनएचएई की ओर से नियमित निरीक्षण व रखरखाव किया जाए। वहीं इंडस्ट्रियल एरिया होने के कारण इस स्ट्रेच को विशेष रूप से मजबूत बनाया जाए। भास्कर न्यूज |लुधियाना ढंडारी कलां इंडस्ट्री एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी के दफ्तर में पहुंचकर प्रोजेक्ट हेड एक्जिट को एक मांग पत्र सौंपा। इसमें जालंधर बाईपास चौक से साहनेवाल तक दोनों तरफ की सर्विस लेन को कंक्रीट से बनाने की मांग की गई। इसके साथ ही तीन-चार स्थानों पर एक्जिट और हाइवे चढ़ने के पॉइंट और ढंडारी रेलवे स्टेशन से मित्तल कांटे पुल के बीच एक नया बड़ा पुल बनाने की भी मांग की गई। एसोसिएशन के प्रधान सतनाम सिंह मक्कड़ ने बताया कि इस रोड पर घंटों जाम लगा रहता है और बरसात का पानी खड़ा होने के कारण इस रोड पर इतने जायदा गड्ढे हो गए हैं। इस वजह से आए दिन वाहन पलट जाते हैं जिससे दुर्घटना तो होती ही है और ट्रैफिक भी जाम हो जाता है। मक्कड़ ने बताया कि एक किलोमीटर का रास्ता पार करने के एक घंटा लग जाता है जिसको लेकर कई बार विधायक और नगर निगम को शिकायत कर चुके हैं। मगर कोई हल नहीं निकला है। उन्होंने मांग की इस जगह पर पानी निकासी के लिए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगने चाहिए और मजबूत सड़क बननी चाहिए। प्रोजेक्ट हेड प्रियंका ने कहा कि एनएचएआई की सभी सड़कों को ठीक करने के लिए 100 करोड़ का बजट है। इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को लिखित में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि खन्ना से फगवाड़ा तक के सभी ब्रिज को ठीक करने का टेंडर निकल गया है जो आरआईपीएल कंपनी को 40 करोड़ और ढींगरा कंपनी को 15 करोड़ का मिला है। इस सप्ताह में ही दोनों कंपनियां काम शुरू कर देंगी। 6 महीने में इस प्रोजेक्ट को पूरा करके देना होगा। उन्होंने कहा कि बरसात के पानी और फैक्टरी के पानी की समस्या को लेकर वो सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर हल निकाल रही है। प्रियंका ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से नोट किया और आश्वासन दिया कि इन्हें प्राथमिकता पर लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा और जल्द ही दोनों तरफ की सर्विस लेन की रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा। डॉ. कमलजीत सोई, ट्रैफिक एक्सपर्ट एनएचएआई के प्रोजेक्ट हेड को सौंपा मांग पत्र।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment