पंजाब के जिला जालंधर के फगवाड़ा बाईपास पर होशियारपुर फ्लाईओवर पर सड़क किनारे खड़ी एक जे.ई की कार से मोटरसाइकिल सवार टकरा गया जिस कारण वो घायल हो गया। उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। मृतक का नाम तेजस शर्मा (15) निवासी न्यू सुखचैन नगर फ़ॉरगोवाड़ा के रूप में हुई है। जबड़े पर लगी चोट तेजस का जबड़े कार पर लगा जिसके बाद वह पलटबाजी खाकर जमीन पर गिर गया। राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया जहां इलाज दौरान वह बच नहीं सका। तेजस के पिता आशू शर्मा ने कहा कि उनके बेटे का होशियारपुर बाईपास रोड पर एक्सीडेंट हुआ जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई। तेजस अपने दोस्तों से मिलने जा रहा था। कार चालक भी तेजरफ्तार में था। कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी जिस कारण तेजस का बाइक कार से टकरा गया। उसके जबड़े पर चोट लगी और जमीन पर गिर गया। तेजस के दोस्त ही उसे अस्पताल लेकर आए। अधिक चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई। जे.ई शिशुपाल बोला-मोबाइल चलाकर तेजरफ्तार में आ रहा था तेजस राजस्थान के रहने वाले कार चालक जे.ई शिशुपाल ने बताया कि वह होशियारपुर रोड बिजली घर में जे.ई के पद पर काम करता है। वह कीर से जालंधर की तरफ जा रहा था। शिशुपाल मुताबिक उसे किसी का फोन आया जिस कारण उसने कार सड़क किनारे रोकी। लेकिन पीछे से मोबाइल चला रहा तेजस तेजरफ्तार से बाइक लेकर आया जो कार से टकरा गया। शिशुपाल मुताबिक तेजस का बाइक काफी तेज था। थाना सदर के एएसआई गुरमुख सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जालंधर में जे.ई की कार से टकराया बाइक सवार:परिवार बोला-गाड़ी की एकदम लगी ब्रेक,जबड़े पर लगी चोट,मौत
9