पंजाब के जालंधर में फिल्लौर-लुधियाना रोड पर सतलुज दरिया के किनारे स्थित गांव तलवंडी कलां में आज एक बड़ी फ्लड प्रोटेक्शन एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। इस अभ्यास की अगुआई डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने की। अभ्यास में सेना, एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स), एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स), पंजाब पुलिस, सिविल डिफेंस, होमगार्ड और जिला प्रशासन के अन्य विभागों की टीमें शामिल हुईं। डीसी बोले- प्रशासन हर तरह से तैयार इस मौके पर एसडीएम लाल विश्वास बैस और फौज व जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। एक्सरसाइज के दौरान बाढ़ की स्थिति में राहत व बचाव कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया गया और आपसी समन्वय पर जोर दिया गया। डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा- सतलुज दरिया के आसपास के इलाकों को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभागों के बीच तालमेल जरूरी है। पंजाब में हो रही बारिश को लेकर प्रशासन सतर्क मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब और आसपास के राज्यों में भारी बारिश हो रही है। अगले 2-3 दिनों तक कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। खासतौर पर जालंधर, लुधियाना, होशियारपुर और अमृतसर में बादल छाए रहेंगे और तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। किसानों और लोगों को निचले इलाकों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जिसके चलते आज फ्लड प्रोटेक्शन एक्सरसाइज की गई।
जालंधर में प्रशासन और सेना ने की फ्लड प्रोटेक्शन एक्सरसाइज:सतलुज दरिया किनारे किया गया अभ्यास, डीसी बोले- बाढ़ से निपटने के लिए हम तैयार
1