पंजाब के जालंधर में नागरा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवती और युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है। दोनों की फिलहाल पहचान नहीं हो गई है। प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। रेलवे लाइन के कुछ ही दूरी पर दोनों का शव मिला था, ऐसे लग रहा था कि शव को ट्रेक की साइड लगने के बाद वह रेलवे लाइन से कुछ दूर जाकर गिरे। पुलिस ने देर रात दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भेज दिया है। दोनों की उम्र 25 से 27 साल के बीच जालंधर के थाना जीआरपी से आए ड्यूटी ऑफर एएसआई तरनजीत सिंह ने बताया कि नागरा रेलवे क्रॉसिंग के पास दो शव बरामद किए गए हैं। दोनों की उम्र करीब 25 से 27 साल के बीच में हैं। दोनों के शरीर पर घाव के निशान है। पुलिस कंट्रोल रूम में देर रात करीब 12 बजे मामले की सूचना दी गई थी। जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस मामले की प्रेस प्रसंग के एंगल पर जांच कर रही है। मौके से नहीं बरामद हुई कोई संदिग्ध चीज, जांच जारी एएसआई तरनजीत सिंह ने आगे बताया कि शव रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूर पड़ा था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शव को ट्रेन नंबर 19226 (जम्मू तवी) ने टक्कर मार थी। मौके से फिलहाल कोई संदिग्ध चीज नहीं बरामद की गई है। वहीं, ये हादसा था या फिर सुसाइड, इस पर जांच जारी है। दोनों की पहचान करने के लिए आसपास के एरिया में फोटो सर्कुलेट कर दीजिए गए हैं। जिसके आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल दोनों के शवों को 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में रखा जाएगा, जिससे उनकी पहचान हो सके।
जालंधर में युवक-युवती का शव रेलवे लाइव से बरामद:प्रेम प्रसंग के एंगल पर जांच कर रही पुलिस, सुसाइड करने की आशंका
2