पंजाब के जालंधर से फिल्लौर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक समाजसेवक पर जानलेवा हमला हुआ। जब वह अपनी कार में घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार दो हमलावरों ने पहले उन्हें रोकने की कोशिश की और जब वह नहीं रुके, तो उनकी कार पर गोलियां दाग दीं। इस हमले में समाजसेवक बाल-बाल बच गए, कार का शीशा टूट गया। घटना के बाद पुलिस ने कार से गोलियों के खोखे बरामद किए और दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया। हमला नशा और हथियार तस्करों के खिलाफ उनकी शिकायतों के चलते हुआ बताया जा रहा है। पहले भी मिल चुकी थीं धमकियां समाजसेवक ने पुलिस को दिए गए बयानों में कहा- उन्होंने बड़े पैमाने पर नशा और हथियार तस्करों का भंडाफोड़ किया था, जिसके चलते पुलिस ने केस दर्ज कर कुछ गिरफ्तारियां भी कीं। बाद में सीबीआई जांच की मांग के लिए उन्होंने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की। इसके बाद से ही उन्हें लगातार धमकियां मिलनी शुरू हो गईं। कुछ महीने पहले हमलावर सीआईडी अफसर बनकर उनके घर तक पहुंच गए थे। जब उन्हें पता चला कि वह घर पर नहीं हैं, तो लौट गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद बिश्नोई गैंग के नाम से एक धमकी भरा पत्र और AK-47 के कारतूस उन्हें कुरियर के जरिए भेजे गए। हाईवे पर घात लगाकर किया हमला बीते दिन जब वह अपनी कार में जालंधर से फिल्लौर लौट रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो हमलावरों ने उनका पीछा करना शुरू किया। उन्होंने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन समाजसेवक के न रुकने पर पीछे बैठे शख्स ने पिस्तौल निकालकर कार पर गोलियां चला दीं। गोली लगकर कार का शीशा टूटकर अंदर आ गिरा, लेकिन सौभाग्य से समाजसेवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद पुलिस ने मौके से गोलियों के खोखे बरामद किए और मामला दर्ज कर लिया, लेकिन अब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
जालंधर में समाजसेवक को मारने की साजिश:बाइक सवार 2 बदमाशों ने चलाई गोलियां, गाड़ी पर लगीं; मिल रहीं थी धमकी
1