पंजाब के जालंधर में एक 18 साल की प्रवासी लड़की ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ये घटना थाना डिवीजन नंबर 8 के अधीन आने वाली शंकर गार्डन कॉलोनी की है। प्रवासी लड़की द्वारा आत्महत्या करने का पता चलते ही मौके पर पुलिस बुलाई गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भेज दिया गया। मृतक लड़की की पहचान नैनी के रूप में हुई है, जोकि लोगों के घरों में काम करके अपना गुजारा करती थी। पुलिस के मुताबिक फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही मामले की सूचना परिजनों को भी दे दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि सभी पहलुओं से जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बोली- मृतक का परिवार ने नहीं जताया किसी पर शक मौके पर पहुंचे थाना डिवीजन नंबर-8 के जांच अधिकारी ने बताया कि सुबह हमें कॉल किया गया था कि एक 18 साल की लड़की ने आत्महत्या की है। सूचना के आधार वह तुरंत मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मृतका के परिवार वालों को मौके पर बुलाया गया। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि है कि वह घरों में काम करती थी। पुलिस के मुताबिक लड़की पिछले काफी समय से परेशान रहती थी। जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है। परिवार द्वारा फिलहाल किसी पर कोई शक नहीं जताया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।
जालंधर में 18 वर्षीय लड़की ने किया सुसाइड:घर के अंदर फंदे से लटकी मिली, काफी समय से थी परेशान
5