जालंधर के आदमपुर हवाई अड्डे से गाजियाबाद (हिंडन) जाने वाली स्टार एयर की सभी उड़ानें 3 सितंबर तक रद्द कर दी गई हैं। अचानक उड़ानें रद्द होने से यात्री निराश हैं। यह हवाई अड्डा जालंधर और दोआबा क्षेत्र के लोगों के लिए दिल्ली और एनसीआर पहुंचने का एक आसान रास्ता था, लेकिन लगातार उड़ानें रद्द होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई कि फ्लाइटें क्यों रद्द की गई हैं। कई यात्रियों ने कहा कि अब उन्हें चंडीगढ़ या अमृतसर से उड़ानें लेनी पड़ रही हैं। जालंधर से दिल्ली काम के सिलसिले में यात्रा कर रहे एक यात्री ने कहा- आदमपुर की उड़ानें हमारे लिए बहुत सुविधाजनक थीं। अब बार-बार उड़ानें रद्द होने से हमें सड़क या हवाई मार्ग से दूसरे शहरों से यात्रा करनी पड़ रही है, जिससे परेशानी दोगुनी हो गई है। इसी तरह एक अन्य यात्री ने कहा कि एयरलाइन को यात्रियों को पहले से उचित जानकारी देनी चाहिए। कई बार टिकट बुक करने के बाद अचानक रद्द होने से मीटिंग और जरूरी काम प्रभावित होते हैं। यात्रियों ने मांग की है कि स्टार एयर जल्द से जल्द अपनी सेवाएं फिर से शुरू करे और समय-सारिणी को स्थिर करे ताकि उन्हें बार-बार होने वाली असुविधा से राहत मिल सके।
जालंधर से दिल्ली की फ्लाइट रद्द की गई:3 सितंबर तक परेशान होंगे यात्री, चंडीगढ़-अमृतसर एयरपोर्ट से पकड़ेंगे फ्लाइट
5