जासूसी के आरोप में गिरफ्तार शकूर खान को लेकर जैसलमेर पहुंची CID, पैतृक घर- दफ्तर, सरकारी क्वार्टर खंगाला

by Carbonmedia
()

Pakistani Spy Shakoor khan:पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े गए पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सचिव शकूर खान को लेकर सीआईडी की टीम शुक्रवार को जैसलमेर पहुंची. जांच एजेंसी ने शकूर की मौजूदगी में रोजगार दफ्तर, सरकारी क्वार्टर और पैतृक घर की पड़ताल की. तीनों जगह की गहनता से तलाशी भी ली गई. सूत्रों के मुताबिक तलाशी में जांच एजेंसी को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. सूत्रों का दावा है कि इनमें कुछ दस्तावेज बेहद अहम हैं. 


 सीआईडी की टीम शकूर खान को लेकर दोपहर करीब तीन बजे जैसलमेर शहर से करीब 40 किलोमीटर पहले मंगोलिया की ढाणी इलाके में स्थित उसके पैतृक घर पर पहुंची. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शकूर खान के इसी घर में पाकिस्तान से अटैक की गई मिसाइल के कुछ टुकड़े गिरे थे. टीम यहां करीब 45 मिनट तक रही. इस दौरान परिवार के सदस्यों को अलग कर दिया गया था. 


 जांच टीम इसके बाद जैसलमेर शहर में जिला रोजगार दफ्तर पहुंची. जासूसी के आरोप में गिरफ्तार शकूर खान इसी दफ्तर में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात था. जिस कमरे में शकूर खान बैठता था, वहां गहराई से पड़ताल की गई. टीम इसके बाद शकूर खान के सरकारी क्वार्टर पर पहुंची. शकूर खान की मौजूदगी में उसके क्वार्टर को खंगाला गया. सरकारी क्वार्टर और घर से ही कई अहम दस्तावेज मिलने की जानकारी सामने आई है. 


 जांच टीम शकूर खान को लेकर शाम को एसपी दफ्तर पहुंची. एसपी के दफ्तर में कई एजेंसियां उससे पूछताछ की गई. माना जा रहा है कि जो दस्तावेज शकूर खान के पास से मिले हैं, जैसलमेर में उनका मिलान कराकर इस बारे में पूछताछ की जाएगी.


शकूर खान के कुछ करीबियों का बयान भी जैसलमेर में दर्ज किया जा सकता है. आज उसे जैसलमेर में ही रखा भी जा सकता है. वह जिस पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का वह निजी सचिव था, उनसे जुड़ाव के बारे में बयान दर्ज कर पूछताछ की जा सकती है. जांच टीम को जैसलमेर में शकूर की जासूसी से जुड़े हुए कई अहम सुराग मिल सकते हैं.


इसे भी पढ़ें: जोधपुर AIIMS में MBBS की पढ़ाई कर रहा था ‘मुन्ना भाई’, रिश्तेदार ने ही खोली पोल, ऐसे हुआ खुलासा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment