हरियाणा के हिसार में 2 बड़े प्रोजेक्टों को लेकर PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने मीटिंग में अफसरों से चर्चा की। हिसार में हुई इस मीटिंग में विधायक सावित्री जिंदल और पूर्व मंत्री कमल गुप्ता भी मौजूद रहे।
खास बात यह रही कि यह दोनों प्रोजेक्ट सावित्री जिंदल और कमल गुप्ता से जुड़े थे। दोनों ही नेताओं ने हाल ही में एक दूसरे के सामने विधानसभा का चुनाव लड़ा था जिसमें डॉ. कमल गुप्ता की हार हुई। मगर मीटिंग में प्रोजेक्टों पर चर्चा के दौरान अफसरों ने जिंदल के ड्रीम प्रोजेक्ट को फेल करार दे दिया। यह प्रोजेक्ट हिसार के बस स्टैंड के पास 13 साल पहले फुटओवर ब्रिज का है। वहीं दूसरी तरफ कमल गुप्ता का ड्रीम प्रोजेक्ट बस स्टैंड के पीछे के गेट से बसें चलाने का उसे अप्रूव कर दिया गया है। इसकी खुशी डॉक्टर कमल गुप्ता के चेहरे पर साफ दिखी। वहीं खास बात यह है कि प्रोजेक्ट को हटाने करने की घोषणा भी खुद सावित्री जिंदल द्वारा ही मीटिंग में करवाई गई। सावित्री जिंदल ने कहा कि इसे अब यहां से हटाकर कहीं ओर शिफ्ट कर देना चाहिए। हिसार में बस स्टैंड से जुड़े ये हैं 2 प्रोजेक्ट
1. तलाकी गेट पर बना फुट ओवरब्रिज हटेगा : 13 पहले 2012 में बस अड्डे के सामने मेन रोड पर जाम से जल्द निजात दिलाने के लिए पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने यहां तलाकी गेट के पास बनाए जाने वाले फुट ओवर ब्रिज की नींव रखी थी। दावा किया गया था कि पुल बनने के बाद बस अड्डे के पास पैदल राहगीरों को जाम से निजात मिलेगी, वहीं पैदल राहगीरों के रोड क्रॉस करने तक अब वाहन चालकों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह ब्रिज पर के ऊपर 25 मीटर लंबा फुटपाथ और दोनों ओर 60-60 मीटर लंबी सीढिय़ां बनाई गई। इसकी चौड़ाई 2 मीटर और ऊंचाई साढ़े 6 मीटर थी। इस पर 1 करोड़ 80 लाख की लागत आई थी। मगर फुटओवर ब्रिज बने 13 साल हो गए मगर यह इस्तेमाल में कभी नहीं आया। यह प्रोजेक्ट पूरी तरह फेल हो गया। 2. बस स्टैंड के पीछे से दौड़ेंगी बसें : वर्ष 2017 में बस स्टैंड के पीछे वाले गेट से बसें गुजारने को लेकर पूर्व विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता ने प्रोजेक्ट शुरू करवाया था। इसके तहत साउथ बाईपास से लेकर बस स्टैंड तक करीब 2.2 किलोमीटर लंबा रोड बनाया गया। इसकी चौड़ाई करीब 33 फुट रखी गई। बस स्टैंड के पास इसका 600 मीटर हिस्सा सीसी व बाकी तारकोल से बनाया गया। इसके बाद इस रोड पर बस स्टैंड का गेट बनवाने के लिए तब के विधायक कमल गुप्ता ने काफी प्रयास किए और दीवार तोड़कर गेट बनाया गया। इसके बाद यहां से बसें गुजारी गई मगर प्रोजेक्ट बंद हो गया। अब फिर से इस प्रोजेक्ट को शुरू करने की घोषणा मीटिंग में PWD मंत्री ने कर दी है। एक अगस्त से पिछले गेट से ही सभी बसें एंट्री करेंगी। लोकल बसों के लिए स्थिति पहले जैसे ही रहेगी। 21 एकड़ में बना है हिसार बस स्टैंड
बता दें कि हिसार बस स्टैंड 11 अगस्त 1969 को बना था और यह 21 एकड़ में फैला हुआ है। हिसार डिपो में करीब 300 रोडवेज बसें और करीब 300 निजी बसें ग्रामीण व लंबे रूटों पर चलती हैं। बस स्टैंड के पीछे से बसें गुजरने से दिल्ली रोड पर ट्रैफिक का दबाब कम होगा। बस स्टैंड और आसपास व मोतीबाजार, ऑटो मार्केट, नागोरी गेट से आने और जाने वाले लोगों का मुख्य रास्ता है। यहां पर अक्सर जाम लग जाता है। हिसार में दोनों नेताओं एक दूसरे के खिलाफ 2 चुनाव लड़ चुके… कमल गुप्ता लगातार 2 चुनाव जीते : कमल गुप्ता 2 बार हिसार सीट से चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने 2014 के बाद 2019 में भी लगातार चुनाव जीता। 2024 में निर्दलीय खड़ी सावित्री जिंदल से चुनाव हार गए। खास बात यह है कि 2014 में तो कमल गुप्ता ने सावित्री जिंदल को ही हराया था। उस समय सावित्री ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था। सावित्री जिंदल 3 बार चुनाव जीत चुकीं : हिसार सीट पर सावित्री जिंदल का भी रसूख अच्छा है। वह 3 बार हिसार से चुनाव जीतकर विधायक बन चुकी हैं। पहला चुनाव उन्होंने 2005 में जीता था। तब उप-चुनाव जीतकर वह भूपेंद्र हुड्डा की अगुआई वाली हरियाणा सरकार में शामिल हुई थीं। 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने जीत हासिल की। 2024 में BJP मंत्री कमल गुप्ता को चुनाव हराया।
जिंदल का प्रोजेक्ट फेल, गुप्ता का पास:तलाकी गेट पर 13 साल पहले बना फुट ओवरब्रिज हटेगा, बस स्टैंड के पिछले गेट से बसें दौड़ेंगी
2