जितेश शर्मा को चौकीदार ने लॉर्ड्स में घुसने नहीं दिया? वायरल वीडियो की सच्चाई जानिए

by Carbonmedia
()

टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर हैं जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के तीन मैच हो गए हैं और टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से सीरीज में पीछे है. अब सबको चौथे टेस्ट का इंतजार है. इस सीरीज में खिलाड़ी से लेकर दर्शकों तक के कई वीडियो वायरल हुए. हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी हर तरफ चर्चा है.
यह वीडियो है भारतीय क्रिकेटर जितेश शर्मा की जिनको लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्हें लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में जाने से गार्ड ने रोक दिया. वायरल वीडियो में जितेश बार-बार बता रहे हैं कि वो कौन हैं लेकिन गार्ड उन्हें अंदर जाने नहीं दे रहा है.
क्या है पूरा मामला
जैसा कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जितेश अपनी पहचान बताते रहे, लेकिन गार्ड्स ने उनकी एक नहीं सुनी. उन्हें ग्राउंड में जाने नहीं दिया लेकिन अब इसका एक और पहलू सामने आया है. स वायरल वीडियो और अफवाहों पर खुद दिनेश कार्तिक ने सफाई दी है. 

These are some issues with social media that a lot face I invited jitesh to the comm box , he had come , and I came and met him down and took him to the comm box and he met everyone there Btw this is below the media center , not the entrance to the ground 😊 https://t.co/Z22AAyp3CN
— DK (@DineshKarthik) July 16, 2025

दिनेश कार्तिक ने लिखा,” सोशल मीडिया पर ऐसी बातें होना आम है. मैंने ही जितेश को कमेंट्री बॉक्स में आमंत्रित किया था. मैं नीचे जाकर उनसे मिला और उन्हें ऊपर कमेंट्री बॉक्स ले गया, जहां उन्होंने सभी से मुलाकात की. वीडियो में जो जगह दिख रही है वो मीडिया सेंटर के नीचे की है न कि ग्राउंड के मेन गेट की, जैसा कि वीडियो में दावा किया गया.”
दिनेश कार्तिक के बयान के बाद यह साफ हो जाता है कि जितेश को लेकर किया जा रहा दावा सच नहीं है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment