जालंधर| जिमखाना लेडीज क्लब में वीकली एक्टीविटी के दौरान के कार्ड्स रूम में सोमवार को बंपर तंबोला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्लब की महिला सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तंबोला के बाद सभी सदस्यों ने हेल्दी फैलोशिप सेशन में भाग लिया, जहां आपसी बातचीत और मनोरंजन का माहौल रहा। इस आयोजन में क्लब की टीम के कई सदस्य मौजूद रहे। जॉइंट सेक्रेटरी मनिंदर धीमान, एंटरटेनमेंट सेक्रेटरी नीना चौहान और जॉइंट एंटरटेनमेंट सेक्रेटरी वंदना कालिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। महिलाओं ने तंबोला के दौरान कई इनाम जीते और एक-दूसरे के साथ समय बिताकर दिन को यादगार बनाया। यहां ट्रेजरर मेयर और संगीता महेंद्रूनीलम ठाकुर, ललिता गुप्ता और क्लब की एग्जीक्यूटिव सदस्य संवरी मौजूद रहीं।
जिमखाना लेडीज क्लब में सदस्यों ने खेला तंबोला
2