5
अमृतसर | जीटी रोड स्थित खालसा कॉलेज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जूनियर जिम्नास्टिक एशियन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल प्रिंसिपल अमरजीत सिंह गिल ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि स्कूल की छात्रा अनुमीत कौर, हसरत व प्रीति ने सिंगापुर में आयोजित उक्त चैंपियनशिप में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। डीपीई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में आस्ट्रेलिया, चीन, हांगकांग, भारत, इंडोनेशिया, जापान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, लाओस, मलेशिया, मंगोलिया, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, सिंगापुर, सीरिया, कुवैत, थाईलैंड, चीनी ताइपे, उज्बेकिस्तान आदि सहित लगभग 20 देशों की टीमों ने भाग लिया।