Alok Sharma On Muslim Gym Trainers: भोपाल में बीजेपी सांसद आलोक शर्मा के मुस्लिम जिम ट्रेनर्स को लेकर दिए बयान से ‘लव जिहाद’ का मसला फिर गरमा गया है. शर्मा ने मुस्लिम जिम ट्रेनर्स पर आपत्ति जताई है और उन्हें महिलाओं को ट्रेनिंग देने से रोकने की बात कही है. उन्होंने ये भी कहा कि भोपाल के जिम ट्रेनर्स की सूची तैयार की जा रही है.
सासंद आलोक शर्मा ने मुस्लिम जिम ट्रेनर्स पर आपत्ति जताते हुए कहा, ”भोपाल के जिम ट्रेनर्स की सूची तैयार की जा रही है. महिलाओं के लिए महिला जिम ट्रेनर्स होने चाहिए. मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार है. लव जिहाद और लैंड जिहाद नहीं चलने दिया जाएगा.
जिम ट्रेनर्स की सूची पुलिस को दी जाएगी- आलोक शर्मा
उन्होंने आगे ये भी कहा, ”जिम ट्रेनर्स की सूची पुलिस को दी जाएगी. पुलिस अपना काम करेगी. कानून अपना काम करेगा.” गौरतलब है कि इंदौर में हिंदूवादी संगठन ने ऐसे जिम संचालकों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, जहां मुस्लिम ट्रेनर्स महिलाओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं.
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने साधा निशाना
उधर, कांग्रेस ने आलोक शर्मा को निशाने पर लिया है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा, ”आलोक शर्मा जोकरगिरी से बाहर आएं. जिम चलाना अपराध नही है. आलोक शर्मा के कहने पर काम नहीं करेंगे. जो हमारे यहां आ रहे है उनकी काउंसलिंग करें. भोपाल सांसद की जोकर वाली इमेज हो चुकी है. भोपाली होने के नाते मेरी सलाह है कि आलोक शर्मा इस तरह के बयान न दें.”
लव-जिहाद के मुद्दे को लेकर सियासत
दरअसल, भोपाल में पिछले कुछ दिनों से कथित लव-जिहाद के मुद्दे को लेकर सियासत तेज है. इसी बीच भोपाल के एक जिम में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे थे और जिम ऑपरेटर से मुस्लिम जिम ट्रेनर्स के बारे में जानकारी मांगी. इसी दौरान मामले को शांत कराने के लिए वहां पुलिस भी पहुंची थी. इस दौरान दिनेश शर्मा नाम के एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को संचालक से मुस्लिम ट्रेनरों को जिम में एंट्री नहीं देने की बात करते हुए देखा गया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.